Bigg Boss 18 का फिनाले मे अब कुछ ही दिन बचे हुए है। फिनाले मे मेकर्स अपना विनर चुन लेगे फिनाले से पहले शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि इस हफ्ते शो मे अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना के बीच जबरदस्त फाइट हो गई है.
दरअसल हाल ही में शो में टिकट टू फिनाले का टास्क हुआ था, एपिसोड की शुरुआत स्ट्रैचर टास्क के साथ शुरू होती है। विवियन और चुम दरांग पूरी कोशिश करते हैं कि वो एक-दूसरे की ईंटें स्ट्रैचर से गिरा दें। चुम विवियन की गोल्डन ईंटें गिराती हैं तो विवियन सिल्वर ईंटें। विवियन इस दौरान कई बार स्ट्रैचर को खींचते हैं, जिससे चुम गिर पड़ती हैं। जिसकी वजह से चुम दरांग गिर गईं और उन्हें चोट लग गई. बाद में यह टास्क विवियन डीसेना जीत गए. हालांकि यह टास्क खत्म होने के बाद विवियन को पता चल गया कि चुम के पीरियड्स चल रहे हैं और वह इस बात को लेकर भी परेशान थे कि चुम को चोट लग गई है, जिस वजह से विवियन ने चुम के साथ बातचीत करने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान चुम ने विवियन से बात करने से इनकार कर दिया.
विवियन ने तो अपना टिकट टू फिनाले भी चुम दरांग को देने की बात तक कह दी थी. लेकिन बाद में चुम भी यह टिकट टू फिनाले लेने से इनकार कर देती है. हालांकि शो में देखने को मिला का विवियन की बात सुनकर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह बुरी तरह से भड़क जाते हैं. इस दौरान ईशा फूट-फूटकर रोने लगी हैं. तो वहीं अविनाश मिश्रा कहते हैं, ‘अब मुझे नहीं लगता है कि ये इंसान फिनाले में रहने लायक नहीं है. मैं सच बोल देता हूं तो बुरा लग जाता है, जिस तरह से ये इंसान व्यवहार कर रहा है ना मुझे लगता है कि ये फिनाले में जाने लायक तो बिल्कुल भी नहीं है.’
फिनाले से पहले शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है कि मेकर्स इस हफ्ते डबल इविक्शन प्लान कर रहे हैं। इसका मलतब ये साफ है कि दो कंटेस्टेंट का विनर बनने का सपना टूट जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक दो कंटेस्टेंट्स घर छोड़कर जाने वाले है आखिरी नॉमिनेशन टास्क में तीन कंटेस्टेंट्स राजत दलाल, श्रुतिका अर्जुन और छाहत पांडे़ आ गए थे खतरे में।”बताया जा रहा है कि राजत दलाल को मिड-वीक में एलिमिनेट किया जाएगा और छाहत पांडे़ को वीकेंड का वार पर।”राजत की अचानक एलिमिनेशन ने फैंस को चौंका दिया है।