कोविड से उबरे हुए अभी कुछ ही समय बीता है कि फिर से एक नए वायरस ने देश में दस्तक दे दिया है, HMPV नामक वायरस चीन से आया हुआ है और स्वास्थ विभाग पूरी तरीके हाई एलर्ट मोड में है, पूरे देश में अभी तक आठ मरीजों की पुष्टि हुई है. हालांकि यह वायरस कोविड जैसा जानलेवा नहीं है।
चीन मे जन्मा कोरोना जैसा HMPV वायरल अब धिरे-धिरे भारत के कई राज्यों मे पांव पसार रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी एक महिला में वायरस के लक्षण मिले हैं, जिसके बाद उसे बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है आपको बता दें यह पूरे यूपी में पहला मामला है। हालांकि अभी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और सैम्पल को जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि यह वायरस चीन से होते हुए भारत में दस्तक दे चुका है।
रिपोर्ट के मुताबिक लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। जिसने यूपी की चिंता को और बढ़ा दी है. हालांकि यूपी में अभी इस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया था। लेकिन इस केस के बाद सतर्कता बरती जा रही है. हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने संदेश जारी करके लोगों को नहीं घबराने की सलाह दी है.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के बाद सभी जिलों के डीएम, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के प्राचार्य एवं अधीक्षक, सिविल सर्जनों को इस वायरस से बचाव के लिए कोरोना की तर्ज पर ही इंतजाम करने का निर्देश दिया है।
ऐसे करें बचाव
आपको बता दें HMPV वायरस का उपचार बचाव और जागरूकता जरूरी है इस वायरस से बचने के लिए भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचना चाहिए एवं मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग एक मात्र उपचार है