प्रयागराज का महांकुभ 13 जनवरी से शुरू होने वाला है महाकुंभ में इस बार 45 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। जिसको लेकर सरकार द्वारा तमाम इंतजाम किए गए हैं। साधु-संतों से लेकर श्रध्दालु, भी शामिल होने वाले है खास बात यह है कि प्रयागराज महाकुंभ मे अरबपति महिलाएं भी आस्था की डुबकी लगाएंगी।
महाकुंभ के मेले मे भारी भीड़ देखने को मिलती, इस महाकुंभ में दुनिया भर से आने वाले लोगो की संख्या भी ज्यादा होती है। यह महोत्सव 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। यानि कि महाकुंभ का पर्व 45 दिनों तक चलेगा। आपको बता दें 2025 के इस महाकुंभ मेले में कई वीआईपी, वीवीआईपी, करोड़पति, साधु-संत शामिल हो रहे हैं। इस मेले में करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है।
करोड़ों साधु-संतों और भक्तों का यह हिंदू धार्मिक आयोजन महाकुंभ मेला हर 12 साल में एक बार होने वाले इस महाकुंभ में भाग लेने के लिए लोग देश के कोने-कोने से आते हैं. इसी तरह एप्पल के प्रमुख स्वर्गीय स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल भी इस मेले में शामिल होकर महाकुंभ मेले में कल्पवास करेंगी। इतना ही नही इस महाकुंभ मेले मे शामिल होने वाली लिस्ट मे इंफोसिस फाउंडेशन की संस्थापक सुधा मूर्ति और ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री देवी जिंदल का भी नाम शामिल हैं.
महाकुंभ मेला भारत का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें देश-विदेश से करोड़ो श्रद्धालु और साधु-संत सम्मिलित होते हैं। इस महाकुंभ में कुल 6 शाही स्नान होंगे, शाही स्नान महाकुंभ का मुख्य आकर्षण होता है, जिसे बेहद पवित्र और शुभ माना जाता है। मान्यता है कि शाही स्नान के दौरान गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगाने से व्यक्ति के सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। भस्म लपेटे नागा साधु इस महाकुंभ का सबसे बड़ा आकर्षण होंगे।