DESC- ग्रेटर नोएडा में झाड़ियों में मिली महिला की लाश का रहस्य आखिरकार नोएडा पुलिस ने सुलझा दिया है। साथ ही घटना में शामिल तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार भी कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा में झाड़ियों में मिला शव
25 नवंबर 2024 को नोएडा के इकोटेक I इलाके में झाड़ियों में नोएडा पुलिस को एक महिला का शव मिलता है। महिला की उम्र तकरीबन 40 साल थी। शव की शिनाख्त कराने पर सामने आया कि महिला का नाम सुमन है और वह दिल्ली के मंगोलपुरी की रहने वाली थी। इसके बाद नोएडा पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। जांच पड़ताल में सतीश का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने सतीश को उसके एक नाबालिग दोस्त के साथ गिरफ्तार कर लेती है।
तिहाड़ जेल से शुरू हुई कहानी
बात दो साल पहले की है, जब सतीश (प्रेमी) अपने भाई से तिहाड़ जेल में मिलने आया करता था, जो हत्या के केस में जेल में था। इसी दौरान सतीश की मुलाकात एक औरत से होती है जो उसी जेल में बंद अपने पति से मिलने आती है। धीरे- धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू होने लगी और देखते-देखते बातचीत का सिलसिला प्यार में बदल गया।
साथ जीने-मरने की खाई कसमें
सतीश और उस औरत के बीच प्यार इस कदर बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाईं और शादी करने का फैसला किया। लेकिन प्रेमिका की मां सुमन को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। जिसके कारण प्रेमिका ने शादी करने से मना कर दिया। सतीश प्यार में इस कदर अंधा हो गया था कि उसने कुछ ऐसा कर डाला जिससे उसकी और उस औरत की प्रेम कहानी अंजाम तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो गई।
सतीश ने रची मां के खिलाफ साजिश
प्रेम कहानी में रूकावट डाल रही प्रेमिका की मां सुमन को सतीश ने रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। लिहाजा सतीश ने अपने दो दोस्तों की मदद लेकर सुमन को बहाने से घर से बाहर बुलाकर मौत के घाट उतार दिया और शव ले जाकर ग्रेटर नोएडा में झाड़ियों में फेंक दिया।
अब तक मामले में कार्रवाई
सतीश के बारे में पता करने पर सामने आया कि सतीश भी शादीशुदा था पर किन्हीं कारणों से उसका तलाक हो गया था। 25 नवंबर को जब सुमन की बेटी ने मां के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो सतीश भी उसके साथ था। पुलिस ने मामले में सतीश और उसके एक नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।