उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के भीमताल मे एक भयानक सड़क हादसा हो गया है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। कुछ गंभीर घायल हैं।
सूत्रों के मुताबिक रोडवेज बस भीमताल-रानीबाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास 1500 फिट गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस के अनुसार बस में 25 से 30 यात्री सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही एसडीआरएफ नैनीताल और खैरना से दो टीमों को घटनास्थल के लिए भेज दिया गया.
रोडवेज बस हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया. घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया और फिर उन्हें सीएचसी भीमताल ले जाया गया. नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची है. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया जाएगा, जहां वे अलर्ट पर हैं.
सीएम पुष्कर धामी ने भीमताल बस हादसे पर जताया दुख
अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही भीमताल बस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि ‘भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद है. स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया है. उन्होंने लिखा कि बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना करता हूं’.