जिस कारनामे को सचिन, विराट जैसा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया, वो कारनामा 18 साल की लड़की ने करके दिखाया और कमाल कर दिया.
27 चौके, 2 छक्के, 137 गेदों पर ठोक दिए 202 रन, 18 साल की इस लड़की ने ऐसा तूफान मचाया,बड़ा कारनामा करके दिखाया. जिस कारनामे को सचिन,विराट जैसा कोई खिलाड़ी नहीं कर पाया, वो कारनामा इस 18 साल की लड़की ने करके दिखाया और कमाल कर दिया . इस लड़की ने बल्ले से मचा दिया हाहाकार, चौके छक्कों की कर दी बोछार, दोहरा शतक जडकर रोहित शर्मा की याद दिला दी. जी हां पुरुष क्रिकेट के तो आपने कई कारनामों के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको केवल 18 साल की लड़की के एक ऐसे कारनामे के बारे में बतेने वाले हैं. जिसकी बल्लेबाजी के इस कमाल को जानकर आपको रोहित शर्मा की बललेबाजी की याद आ जाएगी. इस 18 साल की लड़की ने मैदान पर बल्ले से तूफान मचाकर एक ऐसा कारनामा कर डाला. जिसे ना तो सचिन कर पाए और ना ही विराट.इस लड़की ने इस छोटी सी उम्र में रनों का ऐसा अंबार लगा दिया. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इस लड़की ने अपनी पारी के दौरान चौके छक्कों की बरसात करके केवल 29 गेदों पर 120 रन ठोककर ये बता दिया कि ये खिलाड़ी किसी लड़के से कम नहीं है.
दरअसल इस तूफानी पारी के साथ ही ये लड़की किसी लिस्ट-ए मैच में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय महिला बल्लेबाज बन गई हैं. इस लड़की ने केवल 18 साल की उम्र में दोहरा शतक लगाने का कारनामा करके हर किसी को हैरान कर दिया है. महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास की ये बड़ी जीतों में से एक है. इस मैच में उत्तराखंड ने नागालैंड को 259 रनों से हराया है. जो एक बड़ा कारनामा है. इस मैच में महिला क्रिकेट की तरफ से सबसे बेहतर गेंदबाजी का स्पेल भी डाला गया. इस मैच में उत्तराखंड की कप्तान एकता विष्ट ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 5 मेडन किए और मात्र 14 रन लुटाते हुए 5 विकेट चटकाए. इस महिला खिलाड़ी का नाम है नीलम भारद्वाज.नीलम भारद्वाज ने यह कारनामा महज 18 साल की उम्र में कर दिखाया है.
मैदान में कदम रखते ही की तूफानी बैटिंग
अहमदाबाद में खेले गए सीनियर वीमेंस वनडे ट्रॉफी के मैच में उत्तराखंड ने नागालैंड को 259 रनों के विशाल अंतर से हराया है. इसी भिड़ंत में नीलम भारद्वाज ने महज 137 गेंदों में 202 रन की पारी खेली है. उन्होंने अपनी पारी में 27 चौके और 2 छक्के भी लगाए. अगर हिसाब लगाया जाए. तो नीलम ने अपनी पारी के चौके और छक्कों से ही केवल 29 गेंदों पर 120 रन ठोक डाले. दरअसल इस मैच में उत्तराखंड ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 371 रनों का विशान स्कोर बना डाला था. नीलम पारी के 11वें ओवर में बैटिंग करने आईं और आते ही बल्ले से तूफान मचाना शुरु कर दिया. उसके बाद नीलम ने कंचन परिहर के साथ मिलकर नाबाद 219 रनों की साझेदारी करके विपक्षी टीम के गेदंबाजों की हालत खराब कर दी. जिसके बाद नीलम ने ये कारनामा करके कमाल कर दिया. आपको बता दें कि इसी साल श्वेता सहरावत लिस्ट ए मैचों में भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी थीं. उन्होंने 150 गेंदों में 242 रनों की पारी खेली थी.
नीलम की पारी देख फैंस को आई रोहित की याद
लेकिन नीलम की इस तूफानी पारी के बाद पैन्स को रोहित शर्मा की याद आ गई. क्योंकि जब भी सीमित ओवरों के क्रिकेट में दोहरे शतक की बात आती है तब हर किसी का ध्यान रोहित शर्मा की तरफ चला जाता है, जो वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगा चुके हैं. जाहिर तौर पर इस कारनामे के बाद इस लड़की की जमकर तारीफ हो रही है .क्योंकि वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाना वो भी केवल 18 साल की उम्र में एक बड़ा कारनामा है…