उधर आस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाजों की नाक कटी तो इधर मोहम्मद शमी ने ऐसा बवंडर बल्ले और गेंद से मैदान में मचाया है जिसने सबको हैरान करके रख दिया, पहले आतिशी बल्लेबाजी कर मोहम्मद शमी ने न सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि ऐसी गेंदबाजी की जिसे देखकर मेजबान टीम भी सन्न रह गई, जो काम मोहम्मद सिराज से लेकर अश्विन सात समंदर पार नहीं कर पाए उसे शमी ने भारत में कर दिखाया और अपने नाम का डंका बजा दिया है जिसने फैंस को बड़ी गुडन्यूज दी है.
मोहम्मद शमी की खली एडिलेड में कमी]
दरअसल एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की बहुत कमी खली, क्योंकि सिर्फ जसप्रीत बुमराह ही असर डालते दिख रहे थे, जबकि मोहम्मद सिराज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. भले ही उन्होंने विकेट लिए लेकिन उनकी गेंदबाजी में खूब रन भी कंगारु बल्लेबाजों ने बरसाए, वहीं युवा पेसर हर्षित राणा बेअसर रहे, जिसके बाद रोहित से लेकर फैंस को शमी की कमी महसूस हुई, हालांकि शमी अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं और इसको लेकर ही लगातार सवाल उठ रहे हैं. एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा से भी इस बारे में पूछा गया तो कप्तान ने चौंकाने वाला खुलासा किया लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी से लोहा मनवाया है उसके बाद तीसरे मैच में उनको शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
SMAT में मो. शमी ने दिखाया भौकाल
बता दें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए इस बार गेंद और बल्ले दोनों से दम दिखाया. प्री-क्वार्टर फाइनल में कमाल की बैटिंग की. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान में खेले गए मुकाबले में बंगाल की टीम बल्लेबाजी में जूझ रही थी और इसके बाद शमी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने पूरा मैच ही पलट दिया. शमी ने 17 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली. इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के लगाए. शमी की पारी के दम पर बंगाल की टीम 20 ओवर में 159 रनों तक पहुंच पाई. वहीं बल्ले से कमाल दिखाने के बाद शमी ने गेंद से अपना जादू दिखाया. इस खिलाड़ी ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर ओपनर अर्सलान खान को पहली गेंद पर निपटा दिया. जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.
रोहित को नहीं शमी की फिटनेस पर यकीन !
रिपोर्ट्स की मानें तो शमी ने 4 ओवर में स्पेल में 25 रन देकर 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया. एक ओर जहां SMAT में शमी जिस तरह से अपना कमाल दिखा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर रोहित को उनकी फिटनेस पर अब भी यकीन नहीं है. दरअसल रोहित ने एडिलेड में हुए मैच के बाद कहा था कि सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के मैच के दौरान उसके घुटने में सूझन हुई थी. जबतक उन्हें क्लीन चिट नहीं मिलती उन्हें ऑस्ट्रेलिया नहीं बुलाया जा सकता. बता दें रोहित भले ही कंगारुओं के खिलाफ धाकड़ प्लान के साथ क्लीन चिट का इंतजार कर रहे हों लेकिन ये बात तो साफ है कि टीम इंडिया को शमी की बहुत जरूरत है. ऑस्ट्रेलिया में जसप्रीत बुमराह ने पहले दो टेस्ट मैचों में कमाल बॉलिंग की है लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से सपोर्ट नहीं मिल पा रहा. शमी अगर उनके साथ ऑस्ट्रेलिया में रहते तो भारत का बॉलिंग अटैक बहुत विस्फोटक होता.