इधर दिग्गज क्रिकेटरों ने कंगारुओं से मिली हार के बाद टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़का वहीं दूसरी ओर एक हार के बाद ऐसे सारे समीकरण WTC को लेकर बदले हैं जिसने न सिर्फ कोहली से लेकर गंभीर के माथे पर चिंता की लकीरें खींची है.
जय शाह सोच भी नहीं सके, रोहित ने पहली बार भारी दिल से ऐसा फैसला लिया है जिसने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. इधर दिग्गज क्रिकेटरों ने कंगारुओं से मिली हार के बाद टीम इंडिया के जख्मों पर नमक छिड़का वहीं दूसरी ओर एक हार के बाद ऐसे सारे समीकरण WTC को लेकर बदले हैं जिसने न सिर्फ कोहली से लेकर गंभीर के माथे पर चिंता की लकीरें खींची है बल्कि रोहित को भी कठोर फैसले लेने पर मजबूर कर दिया है, क्योंकि दिग्गज क्रिकेटरों ने रोहित एंड कंपनी का जमकर मजाक उ़ड़ाया है, जिसके बारे में सब आपको इस आर्टिकल में बताते हैं लेकिन उससे पहले आपको बता दें टीम इंडिया के एक खिलाड़ी पर अब ICC बड़ा एक्शन ले सकती है, जिसने रोहित-कोहली की भी टेंशन बढ़ा दी है.
ICC की चौखट पहुंचा गर्मागर्मी का मामला
दरअसल कंगारुओं के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज से बल्लेबाजों के बीच काफी गर्मा-गर्मी हुई. मार्नस लाबुशेन के बाद मोहम्मद सिराज की तेज गेंदबाजी के दौरान ट्रेविस हेड से भी लड़ाई हो गई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के फैंस उनके पीछे पड़ गए और उन्हें चिढ़ाने लगे थे. हालांकि, सिराज ने किसी को पलटकर कोई जवाब नहीं लिया लेकिन अब उनकी लड़ाई का मामला ICC की चौखट तक पहुंच गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों खिलाड़ियों को ICC ने मिलने के लिए बुलाया है ताकी दोनों के पक्षों को सुना जा सके.
रोहित छोड़ सकते हैं अगले मैच में कप्तानी
वहीं इस बीच खबर ये भी है रोहित अपनी कप्तानी को छोड़ सकते हैं जिसके पीछे की बड़ी वजह है, दरअसल सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला गया था, तब टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीत हासिल की थी. लेकिन दूसरे मैच में रोहित की कप्तानी में टीम को हार का सामना करना पड़ा, बता दें, ये पहला मौका नहीं है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने अभी तक 3 बार बीच सीरीज कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है. इस दौरान उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले दो बार भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान ऐसा हुआ था जब रोहित ने सीरीज के बीच में एंट्री ली और उन्होंने कप्तानी की थी. इन सभी मौकों पर भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. अब इसी बात पर बहस छिड़ गई है कि रोहित को कप्तानी नहीं करनी चाहिए बल्कि बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए, जिसने रीतिका की भी नींद उड़ाकर रख दी है, बता दें रोहित पर लगातार अब सवाल उठाए जा रहे हैं, पहले तो दिग्गज क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने सवाल उठाए और अब माइकल वॉन ने तो सारी हदों को ही पार कर दिया है.
माइकल वॉन और गावस्कर ने साधा निशाना
रिपोर्ट्स की मानें तो माइकल वॉन अक्सर ही टीम इंडिया की हार पर तंज कसते रहते हैं. अब भारत की 10 विकेट से हार हुई तो उन्होंने इस मौके का फायदा उठाया और सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की. जिसमें फोटो के साथ लिखा है कि, ‘ये वो फील्ड है जिसकी भारत को ट्रेविस हेड के लिए जरूरत थी…जिसके बाद फैंस ने हंगामा खड़ा कर दिया है. वहीं सुनील गावस्कर ने भी इंडिया के खिलाड़ियों पर तंज कसा है उन्होंने कहा है कि भारत को लंबे ब्रेक का फायदा उठाते हुए प्रैक्टिस के जरिए अपनी कमियों को दूर करना चाहिए. आप ऐसे समय में सिर्फ होटल के कमरों में बैठे नहीं रह सकते. एक ओर जहां दिग्गज खिलाड़ी भड़ास निकाल रहे हैं और तंज कस रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर माना जा रहा है कि मोहम्मद सिराज पर अगर कोई एक्शन होता है तो मोहम्मद शमी टीम इंडिया में एंट्री कर सकते हैं