बॉलीवुड के दमदार एक्टर दबंग सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. बता दे कि सलमान खान अपने फिल्म की शूटिंग कर रहे थे इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके शूटिंग में घुसने की कोशिश की इसके बाद जब क्रू मेंबरों ने उसको टोका तो उसने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेते हुए धमकी दी इसके बाद वहां मौजूद सलमान खान की सिक्योरिटी ने उसे पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
सलमान खान को फिर मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने संदिग्ध युवक को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ करने में जुट गई है.पूछताछ में अभी तक यह सामने आया है कि संदिग्ध युवक मुंबई का ही रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच में जुड़ गई है. क्योंकि सलमान खान को पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिली है.जिसके चलते वह हाई सिक्योरिटी में रहते हैं और बुलेट प्रूफ कार से भी चलते हैं.
बाबा सिद्दीकी की हत्या से हड़कंप
बीते 12 अक्टूबर को सलमान खान के करीबी और एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी अपने बेटे जीशान के दफ्तर से बाहर निकले थे तभी उनके ऊपर हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी थी जिसके बाद उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था. हालांकि इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.
सलमान के घर हुई थी फायरिंग
14 अप्रैल को सलमान खान के घर में फायरिंग हुई थी.जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की थी.
लॉरेंस की सलमान से क्या है दुश्मनी ?
सलमान खान पर आरोप है किसाल 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान उन्होंने राजस्थान के जंगलों में एक काले हिरण का शिकार किया था कहा जाता है कि उसे वक्त सलमान के साथ सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम कोठारी भी मौजूद थी.
बिश्नोई समाज ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले के सामने आने के बाद राजस्थान के बिश्नोई समाज ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद इस मामले में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने सजा भी सुनाई थी. हालांकि बाद में सलमान खान को बेल मिल गई है. बस यही वजह है कि लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान के पीछे पड़ा है. लॉरेंस का कहना है कि सलमान खान उसके बिरादरी के एक मंदिर में जाकर माफी मांग ले तो बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ कर देगा.
सलमान के पीछे पड़ा लॉरेंस
सलमान खान की घर फायरिंग की प्लानिंग के मामले में लॉरेंस बिश्नोई के कई गुर्गों को दिल्ली और मुंबई पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन फिर भी लॉरेंस ने अपने कई गुर्गे सलमान खान के पीछे लगा रखे हैं. जिसके चलते सलमान खान को हाई सिक्योरिटी में रहना पड़ रहा है. पहले की तरह सलमान खान मुंबई की सड़कों पर साइकिल चलाते नहीं दिखते है बल्कि अब वह हाई सिक्योरिटी के बीच अपनी बुलेट प्रूफ कार में ही घूमते हैं.
लॉरेंस ने जेल को बनाया ठिकाना
लॉरेंस के ऊपर कोई भी हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज नहीं है. लॉरेंस जब कॉलेज में पढ़ता था तब वह जेल की सलाखों के पीछे गया था. लेकिन उसके बाद आज तक लॉरेंस ने जमानत याचिका कोर्ट में दाखिल नहीं की. लॉरेंस को जेल की चार दिवारी ऐसी भाई की वह बस उसके पीछे ही रहने लगा और उसने अपना साम्राज्य खड़ा कर दिया. लॉरेंस ने जेल में रहते हुए अपना नेटवर्क मजबूत किया और कई राज्यों के गैंगस्टरों को अपने साथ मिलकर अपनी टीम बनाई.
सलमान को मिली y+ की सुरक्षा
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को y+ की सुरक्षा दी गई है बीते 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से उनकी सिक्योरिटी और भी ज्यादा टाइट कर दी गई हालांकि शूटिंग के दौरान एक अनजान व्यक्ति का घुसना और उनको ऐसे धमकी देना कई सवाल खड़े करता है