बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहा है. सीरीज का पहला पर्थ टेस्ट भारत जीत चुकी है पर्थ में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी.
कंगारुओं को लगा बड़ा झटका
बता दें ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई, इसके बाद से वाह ग्राउंड छोड़ कर पार चले गए हलांकि इसकी जानकारी नहीं है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है लेकिन देखा जाए तो ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर है.
कंगारुओं ने की धाकड़ तैयारी
पहले पर्थ टेस्ट में आस्ट्रेलिया की शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ियों ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई है. वैसे ऑस्ट्रेलिया की टीम बाउंस बैक करने में बहुत ही माहिर है. जिसके चलते इंडिया को और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. WTC फाइनल खेलने के लिए भी टॉप की 5 टीमों में जंग छिड़ूूी है जिसके चलते भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए सीरीज के बचे हुए 4 मैच बहुत की महत्वपूर्ण है.
पॉइंट्स टेबल में होगा बड़ा फेरबदल
भारत को भारत में हराना बहुत मुश्किल है. लेकिन न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार प्रजर्शन करते हुए भारत को भारत में 3.0 से तीन मैचो की सीरीज में हराकर सबको चौंका दिया था. जिसके चलते भारत की प्वाइंट्स टेबल में कमी आई और भारत का फाइनल में खेलना इन 4 मैचों के नतीजों में निर्भर तकता है.साउथ अफ्रीका ने भी श्रीलंका को हराकर प्वाइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर आ गई है.हालांकि भारत अभी भी प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर बना हुआ है.
बल्लेबाज़ों पर टिकी निगाहें
एडिलेड टेस्ट को जीतने के लिए भारत के बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन करना होगा.विराट कोहली के बल्ले ने पहले मैच में कमाल करते हुए आग बरसाई थी पहले ही टेस्ट में विराट कोहली का फार्म में आना भारत के लिए राहत की सांस है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बुरी खबर जैसा है. दूसरे टेस्ट तक अगर स्मिथ फिट नहीं हो पाए और उनको खेलने को नहीं मिला तो इससे भारतीय टीम खुश नजर आएगी.
एडिलेड में हुई थी शर्मनाक हार
2020 में एडिलेड के इसी मैदान में टीम इंडिया ने शर्मनाक प्रदर्शन करते हुए 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी जिसके चलते भारत को टेस्ट मैंच में हार का सामना करना पड़ा था. कहीं न कहीं भारतीय टीम के मन में यह बात तो चल रही होगी.लेकिन भारतीय टीम को अभी की कंडीशन को ध्यान में रखते हुए अपनी तैयारियों को मजबूत करना चाहिए जिससे कि एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन कर मैच को अपने नाम कर कर सीरीजड में 2.0 की बढ़त ले सके
एडिलेड टेस्ट में कप्तानी करते दिखेंगे रोहित
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जस्सी यानी की जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी करते हुए मैच को टींम इंडिया की झोली में डाला था.लेकिन रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए है और दूसरे टेस्ट में हम उनको कप्तानी करते देखेंगे. रोहित के टीम से जुड़ने के बाद टीम इंडिया की बैटिंग भी मजबूत हुई है.
केएल राहुल के खेलने पर हैं सस्पेंस
रोहित शर्मा के टीम में जुड़ने के बाद केएल राहुल के खेलने पर सस्पेंस बन गया है पहले टेस्ट मैच में यशस्वी जयसवाल ने भी डबल सेंचुरी मारकर टीम में अपनी जगह मजबूत कर दी है. यह तो तय हैं कि रोहित टीम की ओपनिंग करेंगे लेकिन उनके साथ ओपनिंग कौन करेगा. अगर केएल राहुल ओपनिंग नहीं करते हैं क्या वह टीम में मिडिल आडर में खेलते नजर आएंगे फिर राहुल की टीम से छुट्टी हो जाएगी.