आज के समय पर नौकरी पाना बहुत ही मुश्किल काम हो गया है. कई लोग नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन किसी न किसी वजह से उनको नौकरी नहीं मिल पाती है या मिलते- मिलते रह जाती है.
नौकरी को लेकर इन दिनों खूब मारामारी देखने को मिलती है, लेकिन आज हम आपको ऐसे कुछ क्रियाओं के बारे में बताएंगे जिनको करके आप नौकरी पा सकते है. साथ ही आपको कौन से भगवान की किस दिन पूजा करनी यह जानकारी भी होना बहुत जरूरी है. अगर आपकी नौकरी नहीं लग रही है तो यह बहुत जरूरी है कि आप निराश बिल्कुल न हों. अपना धैर्य और सकारात्मक सोच बनाए रखें.साथ ही अपने आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए, सफलता की छोटी-छोटी उपलब्धियों को सेलिब्रेट करें.
नौकरी पाने में नवग्रह निभाते है अहम भूमिका
सनातन धर्म में ज्योतिष शास्त्र का अपना अलग महत्व है.जीवन में अच्छी नौकरी पाने के लिए नवग्रह बहुत जरूरी भूमिका निभाते है. कुंडली में अगर ग्रहों का स्थान ठीक नहीं है तो नौकरी में अड़चन आती रहेगी. नवग्रहों में शनि,मंगल और बुध का अपना अलग ही महत्व है. अच्छी नौकरी पाने के लिए इन तीन ग्रहों का अच्छे स्थान पर होना बहुत जरूरी है.
सूर्य भगवान को दे अर्घ्य
मनचाही नौकरी पाने के लिए कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होनी बहुत जरूरी होती है क्योंकि यदि आपका सूर्य मजबूत है तो आपको अपने जीवन में प्रतिष्ठा मान-सम्मान मिलता है. इसके लिए आपको रोज सुबह एक लोटा जल उसमें रोली और अक्षत डालकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें. इसके साथ ही ॐ सूर्य देवाय नमः का जाप करें. ऐसा करने से नौकरी संबंधित मामलों में सहायता होती है.
बुधवार को करें भगवान गणेश की पूजा
नौकरी पाने के लिए जीवन में भगवान गणेश की कृपा होना बहुत जरूरी है क्योंकि भगवान गणेश बुद्धि के देवता है .बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है. ऐसे में बुधवार के दिन भगवान गणेश की नियमित पूजा करने से बुद्धि का विकास होता है. जिससे कि नौकरी मिलने के चांस बढ़ जाते है और नौकरी में आने वाली समस्याओं से छुटकारा भी मिलेगा.
पीपल पर चढ़ाएं जल
नौकर मिलने में अगर कोई न कोई रूकावट आ रही है तो आप पीपल के पेड़ में जल चढ़ाकर शुभ फलों की प्राप्ति कर सकतें है. ग्रंथों में लिखा है कि ऐसा करने से कैरियर में आने वाली अड़चनों में कमी होती है लेकिन नियम से आपको पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाना है ऐसा करने से भगवान भी प्रसन्न होते है.
नौकरी पाने के लिए शनिदेव को करें प्रसन्न
मनुष्य के जीवन में अगर शनिदोष लगा होता है तब भी करियर में परेशानी बनी रहती है.आसानी से आपको अपनी मेंहनत का फल नहीं मिलता है. इसके लिए भगवान शनि लोहे के चने चबवा देते है. ऐसी स्थिति में शनिदेव को प्रसन्न करना बहुत आवश्यक होता है. शनिवार के दिन शनि मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और शनि भगवान पर भी सरसों का तेल चढ़ाएं. ऐसा करने से भगवान शनि की आपके ऊपर कृपा होगी और नौकरी मिलने में आसानी होगी.
रोजाना करें हनुमान चालीसा का पाठ
भगवान हनुमान जी का कलयुग में प्रभाव है. मान्यता ऐसी है कि माता सीता ने उन्हें अजय-अमर होने का वरदान दिया था.जिसके चलते कहा जाता है कि वह आज भी धरती पर ही मौजूद है.नियमित रूप से भगवान हनुमान जी की पूजा करने से जिंदगी में आने वाली परेशानियां दूर होती है.और जीवन में सब मंगल होता है.हनुमान भगवान की पूजा करने वाले व्यक्ति के जीवन में पराजय नहीं आ सकती है.अगर आप कहीं इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो एक नींबू लेकर उसमें लौंग लगाकर 108 बार ऊं श्री हनुमंते नम: का जाप करे. इससे आपको इंटरव्यू क्रैक करने के चांस बढ़ जाते है.