पोर्नोग्राफी मामले में ईडी ने राजस्थान रॉयल्स के मालिक और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर और ऑफिस में छापेमारी की है. राज कुंद्रा पहले भी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके है. मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था तब उस मामले में राज कुंद्र फंसे थे और अभी तक उनकी मुश्किलें कम नहीं होने का नाम ले रही है.
फिर एक बार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ईडी ने शिकंजा कसा है, ईडी ने पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई में कुंद्रा और उनके साथियों के घरों-दफ्तरों पर छापेमारी की है. इतना ही नहीं यूपी में कानपुर से कुशीनगर तक कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है. ईडी की टीम कानपुर के श्यामनगर में रहने वाले कुंद्रा के प्रोडक्शन हाउस से जुड़े बताए जा रहे अरविंद श्रीवास्तव के घर में जांच-पड़ताल कर रही है. बता दें इसी मामले में पहले यानि साल 2021 में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हो चुकी है.
कानपुर में ईडी ने की छापेमारी
कानपुर में ईडी ने श्याम नगर में छापेमारी की है. यहां रहने वाले नर्वदा श्रीवास्तव के बेटे अरविंद के घर पर रेड पड़ी है. अरविंद कानपुर आईआईटी से इंजीनियरिंग करने के बाद से विदेश में नौकरी कर रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद अपनी पत्नी हर्षिता के साथ मिलकर राज कुंद्रा प्रोडक्शन का काम संभालता था.
हर्षिता के बैंक अकाउंट में आए करोड़ों रुपए
सूत्रों के मुताबिक अरविंद की पत्नी हर्षिता श्रीवास्तव का मायका कानपुर के बर्रा-8 के एमआईजी ब्लॉक ए में है. वहीं पर हर्षिता ने बैंक अकाउंट खुलवाया था. जिसके बाद उस खाते में साल 2019 से 2021 के बीच करोड़ों रूपए आए थे. ईडी की टीम घर में पिता और परिवार से पूछताछ कर रही है. पूरी जांच बैंक अकाउंट में मिली रकम पर टिकी हुई है. बैंक अकाउंट में आखिर अचानक दो करोड़ रुपए से अधिक की रकम कैसे ट्रांसफर की गई. इस पैसे को राज कुंद्रा से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जा रहा है.
अरविंद के परिजनों से ED की पूछताछ
अरविंद श्रीवास्तव तो इंडिया के बाहर रहते हैं, जब सुबह ED की टीम ने कानपुर में श्याम नगर स्थित सावित्री सदन में छापेमारी की. तो अरविंद घर पर नहीं मिला लेकिन अरविंद के माता-पिता घर मौजूद थे. छापेमारी के दौरान ईडी ने दस्तावेज और सबूत खंगाले है. पूछताछ के दौरान अरविंद के पिता ने बताया कि उनका बेटा बीते 6 सालों से कानपुर नहीं आया है. अरविंद के पिता ने ED को बताया कि इस मामले की उनको किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं है.
मुंबई पुलिसे ने किया था भंडाफोड़
अब ये जान लीजिए कि आखिर राज कुंद्रा के बिजनेस का राज खुला कैसे? मुंबई पुलिस ने इस सिलसिले में इसी साल 4 फरवरी, 2021 को एक केस दर्ज किया था. जब एक लड़की ने मुंबई के ही मालवाणी थाने में इस रैकेट के बारे में एक शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस का दावा है कि राज कुंद्रा और उनकी कंपनी पोर्न फिल्मों के जरिए ना सिर्फ मोटी कमाई कर रहे थे बल्कि उन्होंने देश के कानून को गच्चा देने के लिए भी पूरा इंतज़ाम कर रखा था. बता दें कुंद्रा को जून 2021 में कथित तौर पर अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. मुंबई पुलिस के अधिकारियों का दावा था कि कुंद्रा इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता थे. दो महीने जेल में बिताने के बाद वो फिलहाल सितंबर 2021 से जमानत पर हैं.