IPL 2025 के ऑक्शन में कई चौकाने वाले फैसलें देखने को मिले. कई खिलाड़ियों की किस्मत रातों रात चमक गई है तो कई खिलाड़ी ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए जबकि कई दिग्गज खिलाड़ियो को आईपीएल की किसी भी टीम में जगह नहीं मिल सकी जो कि अपने समय के मैच विनर खिलाड़ी कहलाते थे.
IPL ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा
IPL ऑक्शन में खिलाडियों पर बेशुमार दौलत बरसी. इस बार ऑक्शन में 467.95 करोड़ रुपए खर्च किए गए. ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. हालांकि सवाल है की इस बार कौन IPL की 10 टीमों की कप्तानी करेगा. इस रिपोर्ट में सब जानते है
RCB में कितना है दम?
सबसे पहले हम बात करते है अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाने वाली IPL की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की, देखा जाए तो ऑक्शन में पहले दिन RCB ने कोई ऐसा बड़ा खिलाड़ी अपनी टीम में नहीं खरीदा है जो कि RCB की कमान संभाल सकें. इसे देखकर तो यही अनुमान लगाया जा सकता है कि अबकी बारी IPL में विराट कोहली देशवासियों को कप्तानी करते नजर आ सकते है.
क्या MI हार्दिक पर करेगा भरोसा?
मुंबई इंडियंस को कप्तानी को लेकर पिछले साल काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. मुंबई ने रोहित से कप्तानी लेकर हार्दिक को दी थी जिसके बाद चारों तरफ ग्रउंड से लेकर सोशल मीडिया तक लोग मुंबई इंडियंस और हार्दिक को जमकर ट्रोल करते नजर आए थे. जिसके चलते पिछले साल मुबंई का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा था. ऐसे स्थिति में यह साफ है कि मुंबई इंडियंस से हार्दिक ही कप्तानी करते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को 16.35 करोड़ में रिटेन किया है.
पैट कमिंस संभालेंगे SRH की कमान?
सनराइजर्स हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने ऑक्शन में कई शानदार मैच विनर खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन IPL 2025 में सनराइजर्स की कप्तानी करते पैट कमिंस ही नजर आएंगे ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है क्योंकि उनकी कप्तानी में हैदराबाद ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया है. हार्दिक की तरह ही पैट कमिंस को भी काव्या मारन ने 18 करोड़ रूपए देकर रिटेन किया है.
RR संजू पर दिखाएगा भरोसा!
राजस्थान रॉयल्स ने जोफरा आर्चर की वापसी हुई है. इसके साथ ही राजस्थान ने कई और खिलाड़ी अपने खेमे में शामिल किया है लेकिन उम्मीद यह है कि संजू सैमसन ही राजस्थान की कप्तानी करते नजर आएंगे. राजस्थान ने उनको भी 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है
क्या शुभमन के साथ जाएगा GT?
गुजरात टाइटंस ने भी कई नामचीन खिलाड़ियों को अपने बेड़े में शामिल किया है,लेकिम पिछले साल की तरह इस साल भी शुभमन गिल ही गुजरात की कप्तानी करते नजर आएंगे,गुजरात ने शुभमन को 16.50 करोड़ में रिटेन किया है.
KKR की कप्तानी बनेगी टेंशन !
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन में वेंकटेश पर भी दिल खोलकर पैसों की बारिश कर दी उसने वेंकटेश को 23.75 करोड़ रूपए में खरीदा है. इससे तो यही अनुमान लगाया जा रहा कि है कि कोलकाता इन दोनों खिलाड़ियों में से ही किसी को अपना नया कप्तान बनाएगी.
पंजाब श्रेयस पर लगाएगी दांव!
पंजाब किंग्स ने ऑक्शन में श्रेयस अय्यर पर दिल खोलकर पैसे लुटाए है उसने श्रेयस को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, श्रेयस ने पिछले साल अपनी कप्तानी में केकेआर को चैम्पियन बनाया था. इसको देखकर यहीं लगता है कि पंजाब श्रेयस के हाथों में अपनी टीम की कमान सौंपने जा रही है.
धोनी राज में ऋतुराज की होगी धूम!
चेन्नई सुपर किंग्स सबके दिलों पर राज करने वाली महेंद्र सिंह धोनी की टीम को ऋतुराज गाायकवाड़ लीड करते हुए दिख सकते है क्योकिं पिछले साल भी धोनी की लीडरशिप के अंडक कप्तानी कर चुके है,सीएसके ने उनको भी 18 करोड़ करोड़ में रिटेन किया था.
दिल्ली को संभालेंगे राहुल !
दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ में खरीदा है,पिछले साल केएल राहुल लखनऊ की कप्तानी करते नजर आए थे,लेकिन उनकी अपने फ्रेन्चाइसूी से झड़प की खबरें किसी के छिपी नहीं थी. जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा था कि राहुल लखनऊ को बाय-बाय कर देंगे ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल दिल्ली की कप्तानी करते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत पर लखनऊ ने दिखाया भरोसा!
लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL के इतिहास में सबसे बड़ी बोली लगाकर ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. लखनऊ ने ऋषभ को IPL का सबसे मंहगा खिलाड़ी बना दिया है,पंत पहले भी IPL में कप्तानी कर चुके है ऐसे में ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करते नजर आएंगे.