एक विवादित बयान संजय मांजरेकर ने इस वक्त शमी को लेकर दे दिया है. संजर मांजरेकर के इस विवादित बोल या यूं कह लें शब्दबाण के तीर की चर्चा और संजय मांजरेकर की जमकर आलोचना हो रही है. जिसके बाद शमी ने भी उनकी बोलती बंद कर दी.
संजय मांजरेकर के एक विवादित बयान ने एक बार फिर क्रिकेट जगत में खलबली मचा कर रख दी है. इस बार संजय मांजरेकर ने मोहम्मद शमी पर अपनी जबान के तीखे बाण छोड़ दिए हैं. जिसके बाद इस विवादित बयान को सुनकर जहां शमी ने मांजरेकर की जमकर क्लास लगा दी है. तो वहीं शमी के फैंस भी कुछ कम नहीं है. शमी की रही सही कसर फैंस ने पूरी कर दी है. आइए जान लेते हैं कि आखिर ये पूरा माजरा क्या है
मो. शमी ने कर दी संजय मांजरेकर की बोलती बंद
वैसे तो ये बात किसी से छुपी नहीं है कि संजय मांजरेकर के बयानों पर अक्सर विवाद खड़ा हो ही जाता है. फिर वो बात चाहे रविंद्र जड़ेजा की करियर की हो या फिर उनके बाकि बयानों की. संजय मांजरेकर अपने विवादित बोलों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक विवादित बयान संजय मांजरेकर इस वक्त शमी को लेकर दे दिया है. संजर मांजरेकर के इस विवादित बोल या यूं कह लें शब्दबाण के तीर की चर्चा और संजय मांजरेकर की जमकर आलोचना हो रही है. जिसके बाद शमी ने भी उनकी बोलती बंद कर दी.
फिटनेस को लेकर मो. शमी पर कसा तंज
दरअसल मोहम्मद शमी इंजरी के चलते टीम इंडिया से काफी समय से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था. जिसके बाद से इंजरी के कारण शमी 2024 का आईपीएल भी नहीं खेल पाए थे. शमी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. अब वह 2025 मेगा ऑक्शन के लिए मैदान पर नजर आ सकते हैं. ऐसे में ऑक्शन से पहले शमी की वापसी को देखते हुए हर कोई ये कह रहा है कि शमी के ऊपर इस बार अच्छी रकम खर्च हो सकती है लेकिन संजय मांजरेकर ने एक बयान देते हुए कह दिया है कि शमी को ऑक्शन में मनाचाही कीमत नहीं मिलेगी.अब अपने इस बयान के पीछे संजय मांजरेकर ने जो वजह बताई. उसे भी जान लीजिए. संजय मांजरेकर का मानना है कि शमी की इंजरी के चलते उनके ऊपर कोई टीम ज्यादा पैसा खर्च नहीं करेगी.
एक पोस्ट देख मो. शमी हुए गुस्से में लाल
अब जैसे ही संजय मांजरेकर ने ये बयान दिया. शमी के गुस्से का पारा चढ़ गया और शमी ने भी सोशल मीडिया पर मांजरेकर साहब को करारा जवाब देते हुए बड़ी बोत बोलकर संजय की बोलती बंद कर दी. शमी ने इंस्टाग्राम के जरिए एक स्टोरी शेयर की है. इस स्टोरी में मांजरेकर की भविष्यवाणी लिखी हुई थी, जो उन्होंने भारतीय पेसर के बारे में की थी. फिर इसके नीचे शमी ने लिखा, “बाबा की जय हो. थोड़ा सा ज्ञान अपने फ्यूचर के लिए भी बचा लो, काम आएगा संजय जी. किसी को फ्यूचर जानना हो तो सर से मिले.”
शमी के फैंस ने भी संजय मांजरेकर को सुनाया
अब जैसे ही शमी ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए संजय मांजरेकर को ये जवाब दिया. फैन्स ने भी मांजरेकर साहब की क्लास लगा दी. फैन्स का कहना है कि संजय मांजरेकर को हर खिलाड़ी के अंदर कमी निकालने की आदत है. संजय मांजरेकर अपनी इस आदत से मजबूर हैं और हर बार अपने दिए बयानों के बाद उन्हें माफी भी मांगनी पड़ती है लेकिन वो अपने विवादित बोलों से बाज नहीं आते हैं. जैसे ज़ड़ेजा वाले बयान के बाद मांगनी पड़ी थी. वहीं फैन्स का ये भी कहना है कि इस बार भी जब शमी के ऊपर मोटी बोली लगेगी, तो फिर से संजय मांजरेकर माफी मांगने के लिए सामने आ जाएंगे. वैसे इस बयान को देने से पहले मांजरेकर साहब को शमी के प्रदर्शन को देखना चाहिए था. वापसी मैच में शमी ने किस तरह की गेंदबाजी की थी. जिसके बाद बीसीसीआई के सेलेक्टर्स भी शमी के प्रदर्श से खुश हो गए थे लेकिन संजय मांजरेकर को पता नहीं क्या हुआ कि शमी को कमजोर खिलाड़ी बना दिया.
‘बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो होगा ही’
आपको बता दें कि गुजरात ने शमी को 2022 के मेगा ऑक्शन में अपने साथ जोड़ा था. 2022 में शमी ने 16 मैचों में 20 विकेट लिए थे. फिर अगले सीजन यानी आईपीएल 2023 में शमी 17 मैचों में 28 विकेट लिए थे, जिसके बाद वह सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए थे. शमी के ऐसे बेहतरीन प्रदर्शनों के बाद भी संजय मांजरेकर इस तरह का बयान दे रहे हैं. कहीं एक बार फिर संजर मांजरेकर के सामने हाथ जोड़ने की नौबत ना आ जाए. मगर इस विवादित टिप्पणी के बाद एक बात ये भी सोचने वाली है कि आखिर क्यों संजय मांजरेकर इस तरह के विवादित बयान दे रहे हैं. कहीं ये उनका पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं. वो कहते हैं कि “बदनाम हुए तो क्या हुआ नाम तो होगा ही.”