गुजरात के अहमदाबाद में तीसरी कक्षा की एक मासूम बच्ची ने दुनिया को अलविदा कह दिया। यह चौंकाने वाली घटना अहमदाबाद के थलतेज इलाके में स्थित ज़ेबर स्कूल फॉर चिल्ड्रन में सामने आई। उस 8 की बच्ची की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। बता दें वह गार्गी राणपरा सुबह की पारी में करीब 8 बजे स्कूल पहुंची थी। सीढ़ियां चढ़ते वक्त उसके सीने में अचानक दर्द उठा। दर्द के बाद बच्ची लॉबी की बेंच पर बैठ गई और कुछ ही सेकंड मे वो कुर्सी से नीचे की ओर गिर गई। इस घटना का वीडियो CCTV कैमरा मे कैद हुआ है।
वीडियो CCTV कैमरा मे साफ देखा जा सकता है कि बच्ची स्कूल मे गैलरी से बाहर जा रही होती है लेकिन अचानक व बीच रास्ते मे ही रुक जाती और आस पास के बच्चे आते जाते रहते है और फिर वह कुछ सकेंड बाद थोड़ा सा आगे बढती है तभी उसे थकावट महसूस होती है और बच्ची कुर्सी पर बैठ जाती है फिर वो पर बैठे-बैठे नीचे की ओर गिर जाती है फिर उसके आस-पास खड़े हुए लोग देखते है तो बच्ची की तरफ भागने लगते है।
स्कूल प्रशासन की ओर से बच्ची को सीपीआर दिया गया। फिर अनन-फनन उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। असारवा सिविल हॉस्पिटल में छात्रा का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उस 8 की बच्ची की मौत का कारण कार्डिएक अरेस्ट बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार कक्षा 3 की छात्रा गार्गी की मौत की घटना के बाद थलतेज पुलिस समेत क्राइम ब्रांच की टीम और डाग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंचा और जांच में जुट गई।
रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा के माता-पिता माैजूदा में मुंबई में हैं, जिन्हें घटना की जानकारी दे दी गई है। छात्रा अहमदाबाद में अपने दादा-दादी के पास रहती थी। प्राथमिक जानकारी में छात्रा की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है। स्कूल में नामांकन लेते वक्त बच्ची को किसी तरह की बीमारी नहीं थी, इस तरह का एक प्रमाण पत्र भी स्कूल प्रशासन ने लिया था।