साल 2024 ने बॉलीवुड और साउथ के फिल्म जगत ने कई धमाकेदार फिल्में रिलीज की जिन्होंने सिनेमा घरों में धमाल मचाया. इससे ऐसा लगता है कि मेकर्स आने वाले नए साल 2025 में भी खूब धूम मचाने वाले है. साल 2025 एक्शन ड्रामा और रोमांस से भरपूर रहने वाला है. सभी सितारों 2025 में भी अपनी चमक बिखरने को बेताब है.
2025 में सितारें करेंगे धमाल
साल 2025 में कई बड़ी फिल्मों के रिलीज होने के आसार है जिसमें कि शाहरूख खान,सलमान ,सनी देओल समेत कई बड़े सितारे पर्दे पर एक्शन करते नदर आएंगे.जिनकों देखकर दर्शक खुशी से झूम उठेंगे और सिनेमाघरों में खूब तालियां बजेंगी.साल 2025 की आने वाली फिल्मों को देखते हुए डायरेक्टर तरन आदर्श ने सोशल मीडिया पर पूरी लिस्ट डाल दी है कि कब कौन सी फिल्म रिलीज होगी,दर्शक अपनी कमर कस ले और पहले से अपनी तैयारियां पूरी कर ले
साल के शुरूआत से सिनेमाघरों में दिखेगा एक्शन
साल 2025 के शुरूआत होते हमको सिनेमाघरों में एक्शन देखने को मिल जाएगा क्योंकि मकर संक्रांति के मौके पर राजनीति पर आधारित फिल्म गेमचेंजर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन एस.शंकर ने किया है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसमें सुपरस्टार राम चरण ने डबल नहीं ट्रिपल भूमिका निभाई हो जो कि दर्शको को खूब पसंद आएगी. इस फिल्म का खुमार उररेगा तबतक 26 जनवरी को अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो जाएगी दिसको देखकर लोग अपने आप को देश से कनेक्ट करने का काम करेंगे.खिलाड़ी कुमार के साथ साथ इस फिल्म में निमरत और सारा अली खान भी नजर आएंगी।
विक्की कौशल मचाएंगे धमाल
2025 के 14 फरवरी को स्पेशल बनाने के लिए विक्की कौशल एकदम नए औतार में नजर आएंगे.14 फरवरी 2025 को विक्की कौशल छावा लेकर आएंगे बता दें कि इस फिल्म में विक्की संभाजी महराज के किरदार में दिखने वाले है.फिल्म के ट्रेलर पर तो फैंस ने खूब प्यार लुटाया है.जिसको देखते हुए ऐसा लग रहा है कि पिक्चर को भी खूब प्यार मिलने वाला है.विक्की को ऐसी फिल्मों में हमने पहली बार देखा है ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है कि उनको यह रोल खूब भाया है.
होली में होगी पैसों की बारिश
मार्च में होली आ जाएगी होली में तो वैसे भी फैंस खूब मजे करते है.इसके साथ ही होली पर सी शंकरन की फिल्म देखने को मिलेगी जिसमें खिलाड़ी कुमार और आर माधवन नजर आएंगे. यह फिल्म देश के सबसे बड़े जघन्य जलियांवाला नरसंहार की कहानी दिखाई जाएगी कि कैसै जनरल डायर के आदेशों पर हजारों लोगों को मौत की नींद सुला दिया गया था.इसके तुरंत बाज ही ईद के समय सिकंदर के रिलीज होने की खबर है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कई बड़े सितारे देखने को मिलेंगे. इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2024 तक पूरी हो जाएगी.
साल के आखिरी तक जारी रहेगा धमाल
साल 2025 में हमें ‘हाउसफुल-5’ , ‘ठग’ जैसी फिल्में भी सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगी.अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन ‘युद्ध 2’ और ‘द दिल्ली फाइल्स’, सितंबर में ‘बागी 4’, अक्टूबर डेविड धवन फिल्म और ‘कंतारा चैप्टर 1’ आने वाली है। वहीं अगर बात करें दिसबंर की तो इस मौके पर ‘अल्फा’ आएगी जो कि दर्शकों को खूब रिझाएंगी.पूरी लिस्ट देखकर तो लग रहा है कि साल 2025 एक्शन से भरपूर रहेगा साथ ही कुछ फिल्में नया कीर्तिमान भी लिखेंगी और कमाई के मामले में भी बहुक सारे रिकॉर्ड टूटने के आसार है.