उत्तराखंड में आज से 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में इन खेलों का भव्य उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें इस भव्य आयोजन में 10 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।
38वें नेशनल गेम्स का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा। ये पहला अवसर है जब उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है जिससे राज्य में खेलों को लेकर एक नया जोश उत्पन्न होगा. पीएम मोदी के इस उद्घाटन समारोह के साथ खेलों की शुरुआत से देशभर के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच तैयार होगा। इस भव्य समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी उषा समेत कई प्रमुख नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
ओपनिंग सेरेमनी का आगाज स्कूली स्टूडेंट शंखनाद के जरिए किया जाएगा। इसमें राज्य के संस्कृत विवि, गुरुकुल, कॉलेज व स्कूल के छात्र शंख बजाकर लाइव प्रस्तुति देंगे। इस कार्यक्रम मे प्ले बैक सिंगर पवनदीप राजन, जुबिन नौटियाल, और पांडवास भी प्रस्तुति देंगे
गेम्स का आयोजन आज 28 जनवरी मंगलवार को होगा और ये 14 फरवरी तक चलेगा और इसमें 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के कुल 11,340 खिलाड़ी भाग लेंगे. जानकारी के अनुसार सबसे बड़ी टीम उत्तराखंड की होगी जिसमें सबसे अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि लक्षद्वीप से केवल दो खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. ये आयोजन न केवल खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है और राज्य के लिए भी खेलों के क्षेत्र में अपनी पहचान स्थापित करने का खास मौका है.
उत्तराखंड में होने जा रहे राष्ट्रीय खेलों में 28 प्रदेश की और कुछ केंद्र शासित प्रदेश और सर्विसेस की 38 टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिसमे असम, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, गोवा, आंध्र प्रदेश, राजस्थान अंडमान, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, मणिपुर, कर्नाटक, केरल, लद्धाख, ओडिशा, पांडुचेरी, पंजाब आदि प्रदेश प्रतिभाग कर रहे हैं।