Trending News

पांच मिनट में बिके 3.5 लाख Mi 11 फोन, कुल कीमत 1,667 करोड़ रुपये से ज्यादा

[Edited By: Vijay]

Saturday, 2nd January , 2021 04:21 pm

 टेक कंपनी शाओमी ने बीते 28 दिसंबर को अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 लॉन्च किया है।

1 जनवरी को Mi 11 की पहली सेल हुई और रिपोर्ट्स के मुताबिक केवल 5 मिनट में इस फोन के 3,50,000 यूनिट्स बिक गए।

शाओमी ने अभी Mi 11 केवल चीन में लॉन्च किया है और बाकी देशों में इसे बाद में लॉन्च किया जाएगा।

इसका डिस्प्ले खास E4 लाइट एमिटिंग मैटीरियल से बना है और 1,500nits की ब्राइटनेस ऑफर करता है।

  • सेल

पहली सेल में करोड़ों की बिक्री

  • IThomeने अपनी रिपोर्ट में शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेसीडेंट जेंग जुएजहांग के हवाले से बताया कि कंपनी ने Mi 11 के 3,50,000 यूनिट्स की बिक्री सेल शुरू होने के पहले पांच मिनट में की।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन पांच मिनट में बिकने वाले Mi 11 यूनिट्स की कुल कीमत 1.5 बिलियन चीनी युआन (करीब 1,667 करोड़ रुपये) से ज्यादा है।

MyDrivers की रिपोर्ट के मुताबिक सात घंटे में शाओमी ने 8,54,000 स्मार्टफोन यूनिट्स की सेल की।

कीमत

इतनी है Mi 11 स्मार्टफोन की कीमत

          

 शाओमी ने Mi 11 को चीन में 3,999 युआन (करीब 45,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ उतारा गया है।

दूसरी 8GB+256GB वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 48,300 रुपये) और टॉप-एंड 12GB+256GB वेरियंट की कीमत 4,699 युआन (करीब 52,800 रुपये) रखी गई है।

यह फोन हॉरिजन ब्लू, फ्रॉस्ट वाइट और मिडनाइट ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।

इसका एक वीगन लेदर वर्जन लीलैक पर्पल और हन बीज शेड्स में उतारा गया है।

  • फीचर्स

ऐसे हैं Mi 11 के स्पेसिफिकेशंस

  • स्मार्टफोन में 81 इंच का बड़ा WQHD (1,440x3,200 पिक्सल्स) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

इस डिस्प्ले के लिए फोन को स्क्रीन एनालिसिस फर्म DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग मिली है।

दमदार परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है औऱ 12GB तक की LPDDR5 रैम मिलती है।

यह स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।

  कैमरा

108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप

       

 बात Mi 11 के कैमरा सेटअप की करें तो रियर पैनल पर चौकोर मॉड्यूल में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) के साथ मिलता है।

इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Mi 11 में 4,600mAh बैटरी दी गई है, जो टर्बोचार्ज 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।

 

Latest News

World News