प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन भव्यता से हो रहा है। मकर संक्रांति के दिन महाकुंभ के पहले अमृत स्नान पर उम्मीद से अधिक लगभग 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया था। अब तक 10 करोड़ से अधिक श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके। महाकुंभ मे 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के खास मौक पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने खास व्यवस्था की है।
मौनी अमावस्या के मौके पर भारतीय रेलवे और यूपी परिवहन निगम ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। 8 हजार बसे, 150 स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, प्रयाग, रामबाग से स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है। वहीं, UP रोडवेज के रिकॉर्ड 8 हजार बसों में से सात हजार की आवाजाही प्रदेश के सभी जिलों में होगी। आपको बता दें 1 हजार बसें रिजर्व में रखी जाएंगी।
रेलवे के मुताबिक तहत हर चार मिनट पर एक स्पेशल ट्रेन चलेगी, जो यात्रियों की राह को आसान करेंगी। मौनी अमावस्या पर लगभग 9 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान हैं, इसमें ट्रेन से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से आने वाले है। श्रद्धालुओं को आने-जाने में समस्या न हो इसके लिए रेलवे 150 ट्रेनों को शेड्यल कर लिया है।
शुक्रवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रयागराज रेलवे मंडल के सीनियर PRO अमित मालवीय ने बताया कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के खास अवसर पर 150 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, सबसे अधिक ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी, इसके अलावा मंडल के अन्य स्टेशनों से दिशावार स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा नियमित ट्रेनों का संचालन भी समयानुसार किया जाएगा। इस दौरान डीआरएम हिमांशु बडोनी, जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी, सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी, सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला आदि अफसर एवं कर्मचारी मौजूद रहे।