IPL में कल लखनऊ सुपरजायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स की बीच मुकाबला हुआ जिसमे LSG ने को 2 रन से जीत दर्ज की। लखनऊ की जीत के हीरों आवेश खान बने उन्होने 20वें ओवर में 9 रन नही बनाने दिए। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में लखनऊ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 180 रन बनाए। जवाब में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी। ध्रुव जुरेल ने ऋषभ पंत का जगलिंग कैच लपका। शुभम दुबे ने निकोलस पूरन का कैच छोड़ा।
वैभव सूर्यवंशी IPL खेलने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने। आउट होने के बाद मैदान पर ही रोने लगे हालांकि फिर उन्होंने आंसू पोछे। 14 साल के वैभव अपने करियर की पहली ही गेंद पर छक्का लगाने वाले 10वें बैटर बने। संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं थे, इसलिए रियान पराग टीम की कप्तानी कर रहे थे। उन्होंने वैभव सूर्यवंशी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मौका दिया। बाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 20 गेंदों में 34 रनों की शानदार पारी खेली।
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े। जब वे खेल रहे थे तो उनका स्ट्राइक रेट 170 का था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था। वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के करोड़पति क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। बता दें वैभव की 34 रनों पारी ने सभी का दिल जीता है। जिस उम्र में बच्चे स्कूल जाते हैं वे उस उम्र मे देश-विदेश के खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट खेल रहा है।
वैभव सूर्यवंशी को एडन मार्कराम की शानदार गेंद पर आउट हुए। ऋषभ पंत ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। वैभव सूर्यवंशी जब आउट हुए तो मैदान पर ही काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों से आंसू निकल रहे थे। हालांकि बाद मे उन्होने आंसू पोछें यह देखकर कई लोग हैरान थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जब वैभव पवेलियन लौट रहे थे, तब ब्रॉडकास्टर्स ने उनके उस भावुक पल को कैमरे में कैद किया, जिसमें वे अपने आंसू ग्लव्स से पोंछते हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर फैंस ने इसे देखकर उन्हें तहे दिल से ढेर सारा प्यार जताया.
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल ऑक्शन में बोली लगाकर होनहार युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मौका दिया। इस बार वैभव को RR vs LSG खिलाफ मैदान में उतारा। शनिवार को हुए राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में वैभव सूर्यवंशी को बैटिंग करने का मौका मिला। इसके साथ ही वो आईपीएल में सबसे कम उम्र के डेब्यू प्लेयर बन गए।
वैभव सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च 2011 को हुआ था। वैभव सूर्यवंशी मूल रूप से बिहार राज्य से हैं। वैभव ताजपुर के रहने वाले हैं जो कि समस्तीपुर जिले में आता है। जिला से इनके गांव की दूरी करीब 10 किमी है। उन्होने बिहार के लिए उन्होंने 2024-25 सीजन में अब तक केवल 5 ही फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. फिलहाल अभी वे राजस्थान रॉयल्स टीम की ओर से खेल रहे हैं। भव सूर्यवंशी के पिता का नाम संजीव सूर्यवंशी है। संजीव सूर्यवंशी अपने गांव ताजपुर में ही रहते हैं।
बताया जाता है कि पहले वो क्रिकेटर रहे हैं और अब खेती-किसानी करते हैं। वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने बताया था कि बच्चे के सपने के लिए संजीव ने जमीन तक बेच डाली। कोरोना काल में घर के पास नेट प्रैक्टिस के लिए भी जगह बना डाला। वैभव सूर्यवंशी अभी एक स्कूल से पढ़ाई कर रहे हैं।
IPL-2025 में आज रविवार को 2 मैच खेले जाएंगे। दिन के पहले मैच पंजाब किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। मैच पंजाब के मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दिन के दूसर मुकाबले में मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।