रंगों से भरे होली का त्योहार शुरू होने वाला है, लेकिन इससे पहले इस बात को लेकर हर साल की तरह इस बार भी कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है। होली 14 मार्च को मनाई जाएगी या फिर 15 मार्च को, इस वक्त यह चर्चा काफी तेज है. कुछ लोग होली 14 मार्च को मनाने की बात कर रहे हैं तो कई लोग होली 15 मार्च मनाने की बात कर रहे है। ऐसे मे कई लोग बड़े कन्फ्यूजन है आइए आपको बताते हैं कि होली को लेकर कन्फ्यूजन क्यों बना, साथ ही जानते हैं होलिका दहन और रंग खेलने की सही डेट क्या है।
बता दें हर साल होली का त्योहार चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है. होली का त्योहार देशभर ने बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, होलिका दहन इस बार 13 मार्च बुधवार को होगा और उसके अगले दिन, 14 मार्च शुक्रवार को होली खेली जाएगी।
पंचांग के अनुसार भी साल 2025 में रंगों का त्योहार होली 14 मार्च 2025 को मनाया जाएगा. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है, इसलिए होलिका दहन 13 मार्च 2025 को किया जाएगा. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 26 मिनट से लेकर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.
फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 13 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट शुरू हो रही है और 14 मार्च को दोपहर 12 बजकर 23 मिनट पर खत्म हो रही है. ऐसी मान्यता है कि पूर्णिमा तिथि के बाद ही होली खेलना शुभ माना जाता है. इसलिए सूर्योदय के अनुसार, होली 15 मार्च को मनाए जाने की बात की जा रही है. यानि ऐसे में 15 मार्च दिन शनिवार को उदय यापनी प्रतिपदा पड़ने के कारण रंगों की होली खेली जाएगी.