बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस दौरान 136 एजेंडों पर मुहर लगी है। बताया जा रहा है कि पहली बार एक साथ 136 एजेंडों के लिए 20 हजार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें कई विभागों को एजेंडे शामिल हैं।
मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में हुई इस बैठक में कुल 136 एजेंडे पास हुए। जिसमें 82 एजेंडा सिर्फ सीएम की प्रगति यात्रा से संबंधित है। इसके अलावा पथ निर्माण विभाग के 41 और जल संसाधन विभाग के 12 प्रस्तावों पर मुहर लगी हुई।

सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर कॉरिडोर को मिली मंजूरी, खेल निदेशालय पटना कार्यालय का गठन
बाबा सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ मंदिर का कॉरिडोर बनेगा, जो काशी विश्वनाथ के कॉरिडोर की तरह होगा. इसके लिए कंसल्टेंट का चयन करने की मंजूरी दे दी गई है. काशी विश्वनाथ की तरह अब सोनपुर में भी दिखेगा हरियाणा नाथ मंदिर का नजारा होगा. वहीं उद्योग विभाग के जरिए निवेश की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. कोसी तटबंध का सुदृढ़ीकरण होगा. छपरा में पदाधिकारी का निवास स्थल बनेगा. बांका में पॉस्को न्यायलय बनेगा. कैबिनेट में आज दो डॉक्टर को डिसमिस करने का भी निर्णय लिया गया है.
बैठक में खेलों को आगे बढ़ाने को लेकर बड़ा फैसला हुआ है खेल विभाग बिहार पटना को आवंटित कार्यों के संपादन एवं सम संचालन के लिए खेल विभाग अब पटना के अंतर्गत खेल निदेशालय पटना कार्यालय का गठन होगा. 2025 में विश्व महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन होगा, महिला विश्व कप कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में जो 15 देश भाग लेंगे उसमें भारत, पोलैंड, ईरान, चाइनीज ताइपे, इंडोनेशिया, बांग्लादेश, रोमानिया, केनिया, युगांडा, अर्जेंटीना, नेपाल, जापान, कोरिया और थाईलैंड, के खिलाड़ी शामिल होंगे।
136 एजेंडों पर लगी मुहर के साथ नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के प्रस्ताव भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने दोपहर में ही बड़े स्तर पर नौकरियां देने का ऐलान किया था। यह इस साल नीतीश कैबिनेट की दूसरी बैठक है। इससे पहले 10 जनवरी 2025 को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें 55 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी। इसमें 21 प्रस्ताव केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा से संबंधित थे। यह 21 प्रस्ताव करीब 3 हजार करोड़ रुपये के थे। इनपर सीएम नीतीश कुमार ने अपनी स्वीकृति दे दी थी।
आपको बता दें नॉर्थ बिहार के इलाकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जो प्रगति यात्रा हुई थी, उसी समय मुख्यमंत्री ने कई घोषणाएं की थीं. अभी तक 188 योजनाओं पर मुहर कैबिनेट लगा चुका है। इन प्रस्तावों में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाएं और नौकरी-रोजगार से जुड़े बड़े फैसले शामिल हैं।