घर की तिजोरी को पैसों से भरना चाहते हैं, तो घर में इस खास फूल को बिना देर किए जरूर लगाएं. इतना ही नहीं ये फूल देवताओं का आशीर्वाद माना जाता है. इसे कैसे लगाना है, ये भी जान लेना जरूरी है.
स्वर्ग से आया फूल
आज हम आपको उस खास फूल के बारे में बताएंगे जिसका जिक्र शास्त्रों में भी किया गया है. ऐसी मान्यता है कि ये फूल स्वर्ग से धरती पर आया है.
श्री कृष्ण का आशीर्वाद
मान्यताओं के मुताबिक इस फूल को खुद भगवान श्री कृष्ण स्वर्ग से धरती पर लेकर आए थे. और इसे सत्यभामा के आंगन के पेड़ में लगाया था.
मां लक्ष्मी को प्रिय
ऐसा माना जाता है कि ये फूल मां लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. कहा जाता है, जिस भी जगह इस फूल की खुशबू जाती है, वहां मां लक्ष्मी खुद रुक जाती हैं.
पारिजात का फूल
पारिजात के फूल को हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है. इसके फूलों की खुशबू बेहद मनमोहक होती है. और ये सबसे ज्यादा रात के समय महकते हैं.
खींचा चला आता है धन
पारिजात का फूल अपनी ओर धन को खींचता है. क्योंकि मां लक्ष्मी खुद इसकी महक से अपने आप खींची चली आती हैं.
लाल किताब में जिक्र
लाल किताब में इस फूल का जिक्र किया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि, ये फूल काफी भाग्यशाली होता है. साथ ही तनाव दूर करने में मदद करता है.
वास्तु दोष करे दूर
जिसके घर के आसपास पारिजात का पेड़ लगा होता है, उसके घर से हर तरीके से वास्तु दोष दूर हो जाता है.
माहौल करे खुशनुमा
पारिजात के फूल घर का माहौल हमेशा खुशनुमा रखते हैं. इतना ही नहीं इससे घर में लड़ाई झगड़े और कलेश नहीं होते.
सही दिशा का रखें ध्यान
पारिजात के फूल को घर पर लगाते समय इसकी सही दिशा का ध्यान रखें. वास्तु के अनुसार इसका पौधा घर की उत्तर पश्चिम या पश्चिम दिशा में लगाना चाहिए.