साल 2024 अब कुछ ही दिनों का मेहमान है. दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गई है. लेकिन साल 2024 में कुछ घटनाएं ऐसी हुई है जिनको बुलाया नहीं जा सकता है. साथ ही आने वाले समय में इनका प्रभाव दुनिया में देखने को मिलेगा. साल 2024 में दुनिया ने कई गंभीर संकटों का सामना किया है.हम आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जो 2024 की प्रमुख घटनाएं है.
प्राकृतिक आपदाएं
भूकंप- साल 2024 में दुनिया की कई जगहों को कुदरत की मार को झेलनी पड़ी थी. साल 2024 की शुरुआत होते ही जनवरी के महीने में जापान के टोक्यो में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूकंप ने पूरे टोक्यो शहर को हिला कर रख दिया था वहीं इस भूकंप में टोक्यो शहर की कई ऊंची ऊंची इमारतें ध्वस्त हो गई थी. इस भयानक भूकंप के चलते कई लोग घरों से भी अगर हो गए थे तो वही सैकड़ो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी.साल 2024 में जापान के साथ-साथ अमेरिका, अफगानिस्तान से लेकर
युद्ध और संघर्ष
साल 2024 में दुनिया के कई देशों के बीच में युद्ध देखने को मिला है.यूक्रेन और रूस के बीच भारी संघर्ष जारी है. तो वहीं इस युद्ध में हजारों लोगों की जाने जा चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हो गए है. इसी तरह इजराइल और हमास के बीच भी जंग जारी है इस जंग में भी हजारों लोगों ने अपनी जान गंवाई है हमास और इसराइल एक दूसरे के ऊपर मिसाइल से अटैक किया है. जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था इसी तरह मिडल ईस्ट में भी संघर्ष जारी है जिसमें कि सीरिया और यमन में युद्ध हो रहा है इन सब देशों की जंग के बीच में एक ऐसा भी समय आया था जब लोगों को लग रहा था कि कहीं दुनिया में वर्ल्ड वॉर की स्थिति न बन जाए.
प्रवासी संकट
अफ्रीका के साथ-साथ मिडिल ईस्ट के कई देशों में जंग जा रही है. जंग के कारण इन सभी देशों में प्रवासी संकट गहराता जा रहा है. यूरोप के साथ-साथ अन्य कई देशों में शरणार्थियों की भारी वृद्धि हुई है इसी बीच कई बार ऐसी खबरें भी सामने आई है जब प्रवासियों से भरी नांव दूसरे देश में शरण लेने के चक्कर में डूब गई जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हो गई.
स्वास्थ्य संबंधी आपदाएं
साल 2024 में कोविड-19 के नए वेरिएंट की झलक देखने को मिली कॉविड-19 का यह नया वेरिएंट पिछले कोविड-19 से भी ज्यादा घातक था. महामारी ने अफ्रीका के साथ साथ एशिया के भी कई हिस्सों को अपने चपेट में ले लिया था विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक जून 2024 तक दुनिया भर में मंकी पॉक्स के 97,281 मामले दर्ज किए गए.तो वहीं मंकी पॉक्स की वजह से सैकड़ों लोगों की मौत भी हो गई जिसके बाद WHO ने मंकीपॉक्स को एक महामारी घोषित कर दिया है.
प्रदूषण
प्रदूषण -साल 2024 में विश्व में पॉल्यूशन का स्तर बढ़ गया है. चीन, भारत और अन्य विकासशील देशों में प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्याएं भी लोगों के बीच देखने को मिली है बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों में सांस लेने की ज्यादा दिक्कत सामने आई है वायु प्रदूषण के कारण दुनिया भर में लाखों लोगों की जान गई है लेकिन इसमें सबसे चौंकाने वाली बात भी है कि वायु प्रदूषण में होने वाली मौंतो में सबसे ज्यादा 5 साल से कम आयु वाले बच्चे शामिल है.
जलवायु परिवर्तन
दुनिया में हो रहे जलवायु परिवर्तन के कारण ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं जिसकी वजह से समुद्र में पानी के स्तर में वृद्धि हो रही है. ये प्राकृतिक आपदाओं का एक मुख्य कारण है रिपोर्ट्स का यह दावा है कि अगर ग्लोबल वार्मिंग का स्टार 2 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक हो जाता है तो आने वाली एक सदी में एक अब से ज्यादा लोग मारे जाएंगेया एक बहुत ही चौंकाने वाला आंकड़ा हैहमको जलवायु परिवर्तन का ध्यान देना चाहिए और इस धरती को बचाना चाहिए