15 दिसंबर से हिंदू पंचांग के मुताबिक खरमास की शुरुआत हो जाएगी. जिसके चलते कई ऐसी राशियां है जिन्हें बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि खरमास में इनके लिए काफी परेशानियां खड़ी होने वाली है, घरेलू कलह से लेकर आर्थिक नुकसान की भी संभावना है.
सनातन धर्म में मनुष्य के जीवन पर कुंडली का अपना एक विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार 15 दिसंबर के खरमास शुरू हो जाएगा. और इसका समापन 14 जनवरी 2025 को होगा. इस समय के बीच कई लोगों की जिंदगी में बदलाव होने की संभावना है. बता दें जब भगवान सूर्य धनु राशि में प्रवेश करेंगे उस दिन खरमास की शुरूआत होती है. भगवान सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करने से कई लोगों की कुडंली में प्रभाव पड़ेगा. सूर्या के धनु में प्रवेश करने से कुछ राशियों के लिए अशुभ संकेत देते है.
खरमास में नहीं किए जाते मांगलिक कार्य
खरमास के महीने के शुरू होने के बाद सारे मांगलिक काम बंद हो जाते है. इस दौरान शादी ब्याह मुंडन सगाई गृह प्रवेश अधिकारी नहीं किए जाते हैं.खरमास के महीने में भगवान विष्णु और भगवान सूर्य की पूजा की जाती है.मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में सुख समृद्धि आती है.तो वही खरमास के आने से कुछ रासियों को लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों को खरमास के महीने में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.यह महीना उनके लिए शुभ नहीं होता है.खरमास के दौरान वृषभ राशि वाले लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत रहती है.खरमास के महीने में इस राशि वाले लोगों के ऊपर कई तरह की परेशानियां आ सकती है.घर-परिवार में विवाद हो सकता है.वाहन चलाते समय दुर्घटना का शिकार हो सकते है.साथ ही करोबार में नुकसान सहना पड़ सकता है. आपके कार्यस्थल में विवाद की स्थिति उतपन्न हो सकती है. आपको किसी मुसीबत से बचने के लिए भगवान विष्णु और सूर्य देव की पूजा करनी चाहिए.
कन्या राशि
वृषभ राशि के साथ ही कन्या राशि के लोगों को भी खरमास में सतर्क रहने की जरूरत है. कन्या राशि वालों के लिए खरमास नकारात्मक होने वाला है.कन्या राशि वालों को भी कार्यस्थल में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. घर-परिवार में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। आर्थिक खर्च में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है. प्रापर्टी में ध्यान देकर निवेष करने की जरूरत हैआपके लिए हानि का योग बन रहा है.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए खरमास का महीना कुछ ज्यादा खास नहीं है.उनके लिए भी यह महीना परेशानियों से भरा रहेगा.धनु राशि वाले लोगों को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है.साथ ही घर में कलह की समस्या उतपन्न हो सकती है. नौकरी में परेशानी आ सकती है साथ ही आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है.आमदनी में कमी आने की भी आशंका है.
साल में दो बार आता है खरमास
नवग्रहों में सूर्य सभी ग्रहों राजा कहा गया है. सूर्य मान सम्मान का प्रतीक होता है.सूर्य हर महीने अपनी जगह बदलता है. दिसंबर में सूर्य धनु राशि में प्रवेश करने जा रहा है.जिसकी वजह से खरमास की शुरूआत हो रही है. भगवान सूर्य 30 दिनों तक इसी राशि में रहेंगे जिसके बाद वह फिर से अपनी जगह बदलेंगे. हिंदू पंचांग के मुताबिक साल में दो बार खरमास आता है.