BGT का दूसरा मुकाबला एडिलेड में 6 दिसंबर को खेला जाएगा लेकिन उससे पहले फैंस को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में आने से बैन कर दिया गया है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में हुआ था, जहां टीम इंडिया ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी. अब दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा. 6 दिसंबर से होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. ये मैच पिंक बॉल से होगा. जिसको लेकर टीम इंडिया ने में एडिलेड में ओपन प्रैक्टिस सेशन किया था. लेकिन अब फैंस को टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में आने से बैन कर दिया गया है. ये फैसला क्यों लिया गया उसके पीछे की खतरनाक वजह सामने आई है, खबरों की मानें तो टीम इंडिया का जब प्रैक्टिस सेशन चल रहा था उसे देखने के लिए आम लोगों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी गई थी. लेकिन जब विराट और रोहित ने प्रैक्टिस शुरू की तो फैंस चिल्लाने लगे, उनका नाम पुकारने लगे. इसकी वजह से खिलाड़ियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा. नतीजा ये हुआ कि प्रैक्टिस सेशन के दौरान फैंस की एंट्री पर बैन लगा दिया गया, हालांकि अब इसके पीछे की एक और बड़ी वजह सामने आई है
BCCI ने लिया चौंकाने वाला फैसला
दरअसल ये फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिया है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. बता दें अब BCCI ने ऑस्ट्रेलिया के बाकी दौरे के लिए क्लोज डोर में प्रैक्टिस सेशन आयोजित करने का फैसला किया है. क्योंकि ओपन प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारत के कई खिलाड़ियों को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. कई खिलाड़ियों पर भद्दे कमेंट्स भी किए गए थे. वहीं, कुछ खिलाड़ियों को फैंस ने घेर भी लिया था. जिसके बाद फैंस की एंट्री पर बैन लगाया है.
कंगारुओं की प्रैक्टिस देखने नहीं पहुंचे फैंस
बता दें, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भी ओपन प्रैक्टिस सेशन रखा था. लेकिन उनके ओपन प्रैक्टिस से सेशन में 70 से ज्यादा लोग नहीं आए थे, दूसरी ओर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में लगभग 3000 लोग मौजूद थे, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. अब इस पर BCCI के एक अधिकारी का कहना है कि इस प्रैक्टिश सेशन के वक्त पूरी तरह से अराजकता की गई थी. किसी को इतने लोगों की उम्मीद नहीं थी.
रोहित-पंत की फिटनेस पर हुई अभद्र टिप्पणी !
इतना ही नहीं मैदान में मौजूद एक शख्स ने बताया कि फैंस ने रोहित और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों को छक्के मारने के लिए उकसाया. कुछ फैंस ने रोहित-पंत की फिटनेस पर अभद्र टिप्पणी की और बॉडी शेमिंग की. दूसरी ओर कोहली और गिल को तो भीड़ ने घेर ही लिया था. वहीं, एक फैंस लगातार एक खिलाड़ी से गुजराती में हाय कहने का आग्रह कर रहा था. इस सब घटनों को देखते हुए BCCI ने अब फैंस की एंट्री पर बैन लगाया है. अब टीम इंडिया क्लोज डोर में प्रैक्टिस सेशन करेगी और कंगारुओं को मात देने के साथ 35 महीने पुराने जख्मों पर मरहम लगाने का काम करेगी,