रोहित-कोहली का मिट्टी में मिला ख्वाब, कंगारुओं ने तोड़ा बल्लेबाजों का घमंड, 35 महीने पुराना बदला भी नहीं ले पाए टीम इंडिया के ‘शेर’ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. पर्थ टेस्ट में मिली चौंकाने वाली हार से उबरकर कंगारुओं ने ऐसी वापसी की है जिसने सबको हैरान कर दिया है.
जिस बात का सबको डर सता रहा था वो सच साबित हो गया, टीम इंडिया को आस्ट्रेलिया ने चारों खाने चित कर दिया है, जिसने रोहित-कोहली पर ढेरों सवाल खड़े कर दिए है, यहां तक की 4 साल पहले जो घटना घटी थी कुछ वैसा ही हाल अब फिर से टीम इंडिया का हो गया है जिसने कोहली के ऊपर बड़ा कलंक लगा दिया है, इतना ही नहीं 12 साल बाद कोहली के साथ ऐसी घटना घटी है जिसने अनुष्का की भी रातों की नींद उड़ा दी है, जिसके बारे में आगे आपको सब बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा. पर्थ टेस्ट में मिली चौंकाने वाली हार से उबरकर कंगारुओं ने ऐसी वापसी की है जिसने सबको हैरान कर दिया है,
105 रन के अंदर गिरे टीम इंडिया के 5 विकेट
दरअसल पहली पारी में सिर्फ 180 रन पर ढेर होने वाली टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. ऑस्ट्रेलिया को 337 रन पर आउट करने के बाद टीम इंडिया 157 रन पीछे थी. ऐसे में मेजबान टीम को बड़ा लक्ष्य देने के लिए उसे पहले खुद इस बड़ी लीड को खत्म करना था लेकिन एक बार फिर उसकी ओपनिंग जोड़ी इस मैच में फेल हो गई. इस शुरुआत कमिंस ने केएल राहुल का विकेट लेकर की, जबकि इसी टेस्ट में जगह बनाने वाले स्कॉट बोलैंड ने अपनी पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट झटक लिया और फिर कुछ ही देर में विराट कोहली को भी सस्ते में निपटा दिया. जिसने बल्लेबाजों के पसीने छुड़ा दिए, क्योंकि एक के बाद एक करके 105 रन के अंदर 5 विकेट टीम इंडिया के गिर गए, रोहित दूसरी पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं दिखी सके, जिसके बाद उन पर दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल खड़े कर दिए है, सोशल मीडिया पर तो रोहित की मिस्टेक को भी फैंस ने बताया है, फैंस का कहना है कि मैच के पहले ही दिन कप्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया था, जो कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने गलत साबित कर दिया और टीम इंडिया के बल्लेबाजों की हालत खस्ता कर दी
कोहली के साथ 12 साल में हुआ बड़ा ‘खेल’
वहीं दूसरी पारी में विराट कोहली के साथ जो हुआ उसने अनुष्का का भी दिल तोड़कर रख दिया. दरअसल कोहली के लिए डे-नाइट टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. वो दोनों ही पारियों में ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टीक सके. इस मुकाबले की पहली पारी में विराट कोहली ने सिर्फ 8 गेंदों ही खेलीं और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में उन्हें मिचेल स्टार्क ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. वहीं, दूसरी पारी में वो स्कॉट बोलैंड का शिकार बने. इस पारी में भी विराट 21 गेंदों का ही सामना कर सके और 11 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे. विराट कोहली ने इस मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 18 रन ही बनाए. जो पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली का टेस्ट मैच में सबसे कम स्कोर है. यानी उन्होंने पिछले 12 सालों में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए हर एक टेस्ट मैच में 18 से ज्यादा रन बनाए थे. लेकिन इस बार विराट कुछ खास नहीं कर सके. इस खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट के औसत में गिरावट भी आई है.
नहीं ले पाई 4 साल पुराना बदला !
इतना ही नहीं चार साल पहले जो हाल टीम इंडिया का था वैसा ही हाल फिर से एक बार होने वाला है, दरअसल 35 महीने पहले भी दिसंबर का ही महीना था, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट मैच खेला गया था. ये वही टेस्ट था, जिसकी दूसरी पारी में टीम इंडिया सिर्फ 36 रन पर ऑल आउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीत लिया था. अब दिसंबर 2024 में भी एडिलेड ओवल ग्राउंड में पिंक बॉल के सामने भारतीय बल्लेबाजी की हालत नहीं बदली है,