पीसीओडी की समस्या की वजह से महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें गंजापन होना भी शामिल है। असंतुलित हार्मोंस की वजह से यह समस्या ज्यादातर महिलाओं को हो सकती है। जिसे नेचुरल हेयर ऑइल की मदद से ठीक किया जा सकता है।
आज के समय में ज्यादातर महिलाएं पीसीओडी यानि की लीसिस्टिक ओवरी डिजीज से पीड़ित है। अगर किसी महिला को पीसीओडी की समय है तो, ऐसे में उनके युट्रेस में मेल हार्मोन एंड्रोजन बढ़ने लगता है। जिस वजह से ओवरी में सिस्ट बनने लगता है। पीसीओडी की वजह से महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमें हार्मोंस का असंतुलित होना, स्ट्रेस बढ़ना और मोटापा होने जैसी चीजें आम हैं। इसके अलावा महिलाओं को टाइम पर पीरियड्स नहीं होते और सिर के बाल भी तेजी से झड़ने लगते हैं। यह सभी समस्याएं शरीर में अचानक हुए हार्मोंस के असंतुलन की वजह से होती हैं। अगर आपके भी पीसीओडी की वजह से बाल झड़ रहे हैं, तो घर पर बना नेचुरल हेयर ऑइल आपके बड़ा काम आ सकता है। यह कई तरह के तेलों को मिलाकर तैयार किया जाता है, जिसे बालों की ग्रोथ फिर से बढ़ने लगती है।
खूबसूरत बालों की चाहत हर महिला की होती है। अब ऐसे में पीसीओडी से पीड़ित महिलाओं को कहीं न कहीं बाल झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है। यह समस्या काफ्री गंभीर समस्या हो सकती है। इसलिये इसे रोकने के लिए नेचुरल हेयर ऑइल से बालों सिर की मालिश करना फायदेमंद हो सकता है। इस तरह बनाएं खास ऑइल
अगर आप चाहती हैं, कि आपके बालों का झड़ना रुक जाए और उनकी ग्रोथ वापस आ जाए तो, इस हेयर ऑइल को जरूरत इस्तेमाल करना चाहिए। इसे कैसे तैयार करना है, चलिए जान लेते हैं।
क्या-क्या चाहिए?
• एक बाउल लें।
• बाउल में चार से पांच बूंद मेंहदी का तेल डालें।
• चार से पांच बूंद गुड़हल का तेल डालें।
• कम से कम एक चम्मच कद्दू के बीज का तेल मिलाएं।
• एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं।
• एक चम्मच कैरियर आयल मिलाएं।
कैसे करें तैयार?
• बाउल में सभी तेलों को आपस में अच्छे से मिला लें।
• तेल के इस तैयार मिश्रण को एक कंटेनर में स्टोर कर लें।
• नेचुरल हेयर ऑइल बनकर तैयार है।
कैसे करें इस्तेमाल?
• तैयार नेचुरल हेयर ऑइल को अपने बालों के बजाय जड़ों पर अच्छे से लगाएं।
• सिर की हल्के हाथों से मसाज करें।
• नेचुरल हेयर ऑइल को सिर पर करीब आधे से एक घंटे के लिए छोड़ दें।
• सिर को अच्छे नेचुरल माइल्ड शैंपू से धो लें।
• इस तेल का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम दो बार जरूर करें।
अगर आपने हमारे बताये हुए तरीके से इस नेचुरल हेयर ऑइल को तैयार करके ठीक तरीके से इस्तेमाल कर लिया, तो फर्क खुद नजर आने लगेगा। इसके साथ ही यह पीसीओडी के कारण होने वाले गंजेपन को भी काफी हद तक रोकने में मदद करेगा।