प्रयागराज महाकुंभ 2025 जिसमें आस्था की डुबकी लगाने के लिये देश- विदेश से करोड़ो सैलानी और भक्त प्रयागराज पहुंच रहे है, महाकुंभ की पौराणिक मान्यता और उससे जुड़े धार्मिक महत्व को हर सनातनी अच्छी तरह से जानता है इसी वजह से महाकुंभ में एक आम आदमी से लेकर खास व्यक्ति भी इस महत्वपूर्ण अवसर को खोना नही चाहता है …
बॉलीवुड के अभिनेता राजपाल यादव शनिवार को संगम नगरी पहुंचे। उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के साथ ही अपने गुरु दद्दा जी के शिविर का जायजा लिया इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान शिविर में महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा।
दरअसल, 2020 में ब्रह्मलीन हुए दद्दा स्वामी की पुण्य स्मृति में उनके शिष्य, बड़े बेटे अनिल की अगुवाई में इस बार महाकुंभ में महायज्ञ करने जा रहे हैं। सेक्टर-9 गंगेश्वर मार्ग स्थित शिविर में महायज्ञ 24 से 30 जनवरी तक चलेगा, जिसमें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व पूजन किया जाएगा।
बता दें कि राजपाल यादव साल 2002 से हर महाकुंभ और माघ मेले में प्रयागराज आकर गंगा स्नान करते हैं और विधि विधान से पूजा व अनुष्ठान कर सबके कल्याण की कामना करते हैं. उन्होंने दुनिया भर के लोगों को इस बार के महाकुंभ में प्रयागराज पहुंचकर भारत का आध्यात्मिक वैभव देखने की अपील की है.
फिल्मी सितारे भी आस्था की डुबकी लगाने आएंगे महाकुंभ
उन्होंने इस दौरान महाकुंभ को लेकर किया जा रहे कामों की भी तारीफ की है. यह उम्मीद भी जताई है कि इस बार का महाकुंभ कई मायनों में सर्वश्रेष्ठ होगा. उनके मुताबिक फिल्मी दुनिया के कई सितारे भी इस आध्यात्मिक मेले में आस्था की डुबकी लगाने के लिए आएंगे
पहले भी फिल्म अभिनेता राजपाल यादव संगम नगरी आ चुके हैं। शनिवार को भी गंगा स्नान और शिविर का जायजा लेने के बाद मेलाधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उनके साथ लोगों ने सेल्फी भी ली। इस मौके पर मीडिया प्रभारी सनी केसरी, राकेश पाल, सुधीर निषाद आदि मौजूद रहे।