साल 2024 खत्म होने वाला है कुछ ही दिनों के बाद 2025 की शुरुआत हो जाएगी अगर आप चाहते हैं कि नया साल आपके जीवन में खुशियां लेकर आए, सुख समृद्धि आपके घर में आए तो दिसंबर खत्म होने के पहले ही घर में रखे कुछ सामान अपने घर से निकाल कर बाहर फेंक दीजिए नहीं तो आपके घर में नेगेटिविटी का वास होगा आपका हंसता खेलता घर बर्बाद हो सकता है.
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
नए साल आते ही लोग अपने घर में पूजा पाठ करते हैंभगवान से अपने परिवार के लिए खुशियों की कामना करते हैं अगर आप भी चाहते हैं कि नए साल में मां लक्ष्मी की आपके ऊपर कृपा बरसेआपके घर से आर्थिक तंगी दूर हो जाएतो लिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैंजिनको करके आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैंऔर अपने घर में ढेर सारी खुशियां ला सकते हैं
टूटा हुआ शीशा-बर्तन नहीं रखना चाहिए !
नए साल से पहले दिसंबर के महीने में हमें अपने घरों की सफाई करनी चाहिए साथ ही हमें अपने घरों से टूटे हुए कांच टूटी हुई भगवान की मूर्तियांऔर घर में रखे हुए टूटे या पुराने बर्तनों को बाहर निकाल देना चाहिए. ऐसा सामान घर में रखने सेघर में नेगेटिव एनर्जी का वास होता है साथ ही सनातन धर्म मेंवास्तु के अनुसारघर में ऐसी चीज नहीं रखनी चाहिए
घर से हटाएं टूटी हुई घड़ी
वास्तु के अनुसार घर में टूटी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए अगर घर में बंद पड़ी हुई घड़ी हैतो उसे घर में दुर्भाग्य आता हैसाथ ही साथ दरिद्रता को भी लेकर आता है खंडित घड़ी घर के सदस्यों के ऊपर नकारात्मक प्रभाव डालती है जिसके चलते हमको घर सेऐसे सामानों को दूर रखना चाहिए
घर में लगाए तुलसी का पौधा
अगर आपके घर में कांटेदार पौधे लगे हैं तोनए साल से पहले ऐसे पौधों को अपने घर से निकाल कर बाहर फेंक दें. नए साल से पहले अपने घर के आंगन मेंतुलसी का पेड़ लगाएऔर रोज शाम को तुलसी के पेड़ की आरती करें और उसके पास दीपक जलाएंऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैंऔर घर में सुख समृद्धि भी बढ़ती है
मंदिर में न रखें टूटी मूर्ती
अगर आपके घर के मंदिर में टूटी हुई भगवान की मूर्ति रखी है तो नए साल शुरू होने से पहले उसको अपने घर से निकाल देंलेकिन याद रहेआपको यह मूर्ति कहीं फेंकने नहीं हैआप इन मूर्तियों को गंगा जी में विसर्जित कर दें या फिर किसी पेड़ के नीचे गड्ढा करके उसको वहां दबा दे