बाबर आजम को पाकिस्तान अपना सुपरस्टार बल्लेबाज मानता है लेकिन इन दिनों बाबर आजम का ऐसा हाल हो गया है जिसने सबको हैरान कर दिया है.
हमारे बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि खेल में हार-जीत तो लगी ही रहती है. मगर यदि खेल ही करियर हो तो ये हार किसी नासूर से कम नहीं होती है. बात करें क्रिकेट की तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो जीरो पर आउट हो जाते हैं. यही नहीं कुछ ऐसी टीमें भी होती हैं जो कुछ विद्रोही टीम से चाहें जितनी भी कोशिश क्यूं ना कर लें जीत नहीं सकती हैं. ऐसी ही कुछ हाल पाकिस्तान के सुपरस्टार बल्लेबाज कहे जाने वाले बाबर आजम के साथ भी हुआ है.
बाबर के करियर पर छाए संकट के बादल
जिस बाबर आजम को पाकिस्तान अपना सुपरस्टार बल्लेबाज मानता है. जिस बाबर आजम की तुलना विराट कोहली के साथ होती है. जिस बाबर आजम की तकनीक की तारीफ करते हुए पाकिस्तान थकता नहीं है. उस बाबर आजम के साथ एक नए लड़के ने क्या कर दिया. ये दखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. इस नए गेंदबाज ने बाबर आजम को एक ऐसी गेंद फेंक दी. जिसपर बाबर आजम चारों खाने चित हो गए और जीरो पर आउट होकर वापस चले गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर लगातार इस आईपीएल के सुपरस्टार गेंदबाज की जमकर तारीफ हो रही है. इस गेंदबाज ने रफ्तार से ऐसा कहर बरपाया. जिसके आगे पाकिस्तान की टीम ढेर हो गई. बाबर आजम के इस तरह से आउट होने के बाद ना केवल उनके ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं बल्कि उनके करियर पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान बाबर आजम के लिए साल 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब कप्तानी के चलते उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो अब बल्ले से भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक बना हुआ है. साल 2024 के खत्म होने से पहले पाकिस्तान साउथ अफ्रीका के दौरे पर गया है. जहां दोनों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. जहां बाबर के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया. बाबर का विकेट साउथ अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका ने लिया. मफाका आईपीएल 2024 सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है. राजस्थान रॉयल्स ने क्वेना मफाका को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है.
बाबर की गलती ने डुबाई टीम की लुटिया
क्वेना मफाका ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बाबर आजम को आउट किया. यह तेज गेंद पर बाबर ने कट करने की कोशिश की. हालांकि वह गेंद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और यह सीधे थर्ड मैन पर खड़े खिलाड़ी को कैच दे बैठे. हाल ही में जिम्बाब्वे सीरीज में आराम लेने के बाद बाबर आजम की वापसी को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन उनके निराशाजनक प्रदर्शन ने टीम की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इस मैच में पाकिस्तान को 184 रनों का लक्ष्य मिला था. बाबर के जल्दी आउट होने से टीम पर दबाव बढ़ गया. साउथ अफ्रीका यह मैच 11 रन से जीतने में सफल रही.
जिम्बावे के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला
बाबर के इस खराब फॉर्म के बाद ये कहा जा रहा है कि बाबर का करियर अब खत्म हो चुका है. आरोप लगाए जा रहे हैं कि केवल जिम्बाब्वे के खिलाफ रन बनाने वाले बाबर का बल्ला अब उस टीम के खिलाफ भी नहीं चल रहा है. तो बाकि टीमों के खिलाफ क्या चलेगा. जाहिर तौर पर अपने घर में चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने का सपना देखने वाले पाकिस्तान के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.जिस खिलाड़ी को पाकिस्तान मानता है सुपरस्टार वो खिलाड़ी हो गया सबसे बेकार. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सामने अब बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है. बाबर आजम की खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन गए है. विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान को अपने मुख्य बल्लेबाज से बेहतर प्रदर्शन की जरूरत है. फैंस भी उनके फॉर्म में लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.