प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में इस बार अनोखी दुनिया देखने को मिलेगी। जिसमें से अखाड़ों की एक अलग दुनिया दिखेगी। इन अखाड़ों में श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा भी शामिल होगा।
महाकुंभ में शामिल होंगे देश के प्रमुख अखाड़े
संगमनगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस महोत्सव को लेकर तमाम तैयारियों चल रही हैं। महाकुंभ में इस बार देश के 13 प्रमुख अखाड़े भी शिरकत करेंगे जो 45 करोड़ श्रद्धालुओं के लिए सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र है। इन अखाड़ों में एक अखाड़ा श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा भी है।
श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा
श्री पंचदशनाम अखाड़े को लोग ‘आवाहन अखाड़े’ के नाम से भी जानते हैं। यह अखाड़ा काशी के दशाश्वमेध घाट पर स्थित है। इस अखाड़े का संबंध शैव सन्यासी संप्रदाय से है। इस अखाड़े का मकसद सनातन धर्म की रक्षा और लोगों को धार्मिक रास्ता दिखाना है।
आदि शंकराचार्य ने की थी स्थापना
श्री पंचदशनाम अखाड़े की स्थापना आदि शंकराचार्य ने की 6ठीं शताब्दी में की थी। यह अखाड़ा काशी के दशाश्वमेध घाट पर स्थित है। इस अखाड़े के इष्टदेव भगवान गणेश और दत्तात्रेय हैं। हर अखाड़े का अपना एक मुख्य उद्देश्य होता है। इस अखाड़े का सनातन धर्म की रक्षा करना है।