बिहार के जाने-माने टीचर खान सर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
खान सर को पुलिस ने किया अरेस्ट !
खान सर की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही हजारों की तादात में छात्रों ने गर्दनीबाग थाने को घेर लिया है.बता दे कि सोशल मीडिया में खान सर की बहुत अच्छी फैन फॉलोइंग है.साथ ही बिहार के छात्रों में उनकी लोकप्रियता भी किसी से छुपी नहीं है. प्रदर्शन में शामिल होने के बाद खान सर ने ऐलान किया था कि जब तक बिहार सरकार नॉर्मलाइजेशन खत्म नहीं कर देती है तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे.
तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार को घेरा
बिहार के पटना में BPSC छात्रों के ऊपर हुए लाठी चार्ज के मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है उन्होंने कहा कि यह रवैया तानाशाही और अफसरशाही का प्रतीक है.सरकार को बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए.
कौन है खान सर ?
खान सर का जन्म यूपी के गोरखपुर में 1993 में हुआ था.खान सर का असली नाम फैजल खान है.खान सर ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी तक की पढ़ाई की. इसके बाद वह बिहार में कोचिंग चलने लगे हालांकि खान सर अपने पिता की तरह भारतीय नौसेना में जाना चाहते थे लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके.खान सर के पिता और बड़े भाई सेवा में है.खान सर ने भी अपने परिजनों को देखते हुए सेना में जाने का मन बनाया था लेकिन वह अनफिट हो गए थे.
खान सर ने ठुकराया था करोड़ों का ऑफर!
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक इंटरव्यू में खान सर ने बताया था कि उनको बच्चों को पढ़ने के लिए करोड़ों रुपए का ऑफर मिला था लेकिन उन्होंने उस ऑफर को मना कर दिया क्योंकि वे चाहते थे कि वह कम फीस में गरीब बच्चों को पढ़ाया और उनको यूपीएससी की तैयारी कर रहें हैं ताकि गरीब बच्चे भी पढ़ लिखकर अधिकारी बन सके.
यूट्यूब पर है 2.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स
खान सर खान जीएस रिसर्च सेंटर के नाम से अपना कोचिंग सेंटर चलते हैं.पटना के साथ-साथ दिल्ली में भी उनका एक कोचिंग सेंटर चलता है . बताया जाता है कि खान सर जब अपने घर से निकले थे तो उनकी जेब में मात्र ₹90 थे. लेकिन आज यूट्यूब में उनके दो पॉइंट तीन करोड़ फॉलोअर्स है.. खान सर किसी की पहचान के मोहताज नहीं है खान सर को पूरा देश जानता है और उनके अनोखे पढ़ने के अंदाज से हर कोई प्रभावित है.
हर महीने कमाते हैं 20 लाख रुपए
कभी पैसों के मोहताज रहे खान सर आज करोड़ों रुपए के मालिक है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो खान सर हर महीने लगभग 20 लाख रुपए कमाते हैं और उनकी टोटल करीब 5 करोड रुपए आंकी गई है