पृथ्वी शॉ एक ऐसे खिलाड़ी थी जिनकी तुलना कभी सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा से होती थी. लेकिन अब इस खिलाड़ी के करियर पर ऐसे काले बादल छाए है जिससे निकलना खिलाड़ी के मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकीन हो गया है.
किसी ने क्या खूब लिखा है कि शोहरत की बुलंदी भी पल भर का तमाशा है, जिस डाल पे बैठे हो वो टूट भी सकती है, ये बात इन दिनों टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रह चुके पृथ्वी शॉ पर बिल्कुल सटिक बैठती है, क्योंकि पृथ्वी शॉ एक ऐसे खिलाड़ी थी जिनकी तुलना कभी सचिन तेंदुलकर से लेकर ब्रायन लारा से होती थी. लेकिन अब इस खिलाड़ी के करियर पर ऐसे काले बादल छाए है जिससे निकलना खिलाड़ी के मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकीन हो गया है,. रोहित-कोहली से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज सोच भी नहीं सके उससे भी ज्यादा बुरा हाल इस वक्त पृथ्वी शॉ का हो चुका है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. यहां तक की फैंस को तब एक और बड़ा झटका लगा, जब अपने टेस्ट डेब्यू पर सेंचुरी ठोक चुके पृथ्वी शॉ को IPL में कोई खरीददार नहीं मिला. उन्होंने अपनी बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपए रखी थी इसके बावजूद मेगा ऑक्शन में किसी ने भी पृथ्वी शॉ को टीम में शामिल करने की दिलचस्पी नहीं दिखाई. हालांकि इस बीच पृथ्वी शॉ के बुरे हालात और IPL में अनदेखी पर दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने बड़ा खुलासा किया है जिसकी चर्चा पूरे क्रिकेट जगत में छाई है.
वजन और खराब फिटनेस ने डुबोया करियर
आपको बता दें पृथ्वी शॉ ने छोटे से करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. पिछले कुछ साल से वो न सिर्फ टीम इंडिया से बाहर हैं, बल्कि उनकी घरेलू टीम मुंबई ने भी उन्हें सिलेक्ट करना बंद कर दिया है. रिपोर्ट्स में तो ये तक दावा किया गया है कि पृथ्वी शॉ का रणजी या अन्य ट्रॉफी में सिर्फ खराब फॉर्म के चलते ही नहीं बल्कि डिसिप्लिन के चलते भी स्क्वॉड से आउट कर दिया गया. माना जा रहा है इसके पीछे शॉ का ज्यादा वजन और खराब फिटनेस भी है जिसने उनकी इमेज बिगाड़ने का काम किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो 2018 में पृथ्वी शॉ ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. इस दौरान उन्होंने अपने बल्ले से खूब रन बरसाए थे. उनके टैलेंट की धूम क्रिकेट जगत के चारों ओर सुनाई भी दे रही थी. यहां तक की उनकी प्रतिभा को ही देखते हुए उन्हें IPL में दिल्ली कैपिटल्स ने 2018 में खरीदा था. उनको लाने के पीछे आमरे की अहम भूमिका थी. 2018 में उनके ही कहने पर दिल्ली ने 1 करोड़ 20 लाख की बड़ी कीमत देकर शॉ को टीम में शामिल किया था. इससे 19 साल के उम्र में ही वो करोड़पति बन गए थे.
ग्लैमर को नहीं संभाल पाए पृथ्वी शॉ !
लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में आमरे ने कई बड़ी बात कही है, जिसने सोशल मीडिया पर भी खलबली मचाकर रख दी है, रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू में आमरे ने कहा है कि पृथ्वी शॉ 23 साल की उम्र तक 30 से 40 करोड़ रुपये कमा चुके थे. कम उम्र इतना पैसा अचानक कमाने के बाद फोकस खो जाता है. शायद वो IPL के ग्लैमर, पैसे और साइड-इफेक्ट्स को संभाल नहीं पाए. आमरे यहीं नहीं रुके उन्होंने इसके आगे ये भी कहा है कि शॉ के साथ जो हो रहा है, वो दूसरे क्रिकेटरों के साथ नहीं होना चाहिए. शॉ के करियर को उल्टी दिशा में जाते देख आमरे ने दुख जताया और कहा कि सिर्फ टैलेंट आपको टॉप पर नहीं ले जा सकता है.
विनोद काम्बली का दिया था उदाहरण
प्रवीन आमरे ने इंटरव्यू में ये भी खुलासा किया है कि जब पृथ्वी शॉ युवा थे, तब उन्होंने शॉ को एयर इंडिया के साथ 5 साल का स्कॉलरशिप दिलाई थी. वहीं 3 साल पहले आमरे ने विनोद कांबली का उदाहरण देते हुए शॉ को चेतावनी देने की भी कोशिश की. इसके बावजूद उन्होंने गलती की और पैसे को ठीक से मैनेज नहीं कर पाए. शॉ ने अच्छे दोस्त नहीं बनाए और क्रिकेट को महत्व नहीं दिया, जिसका नतीजा आज पूरे देश के सामने है. आमरे ने बताया कि पृथ्वी शॉ का उन्होंने काफी सपोर्ट किया है लेकिन अनुशासनहीनता के कारण उन्हें ड्रॉप करना पड़ा.