आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों ने फिर एक बार निराश किया और आस्ट्रेलिया टीम के आगे घुटने टेक दिए.
न रोहित का चला बल्ला न कोहली दिखा सके कमाल, यशस्वी के साथ हो गया कंगारुओं के खिलाफ बहुत बुरा ‘कांड’, जी हां ये सुनकर हैरान न होइए ये बात बिल्कुल सच है क्योंकि टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों का ऐसा हाल एडिलेड के मैदान में हुआ जिसने करोड़ों फैंस की परेशानी को बढ़ा दिया है, यहां तक की गंभीर भी अब रोहित-कोहली की पारी देख हैरान रह गए, क्योंकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के टॉप बल्लेबाजों ने फिर एक बार निराश किया और आस्ट्रेलिया टीम के आगे घुटने टेक दिए, जिसने क्रिकेट जगत में खलबली मचा दी है, यहां तक की यशस्वी के साथ तो ऐसा कांड हुआ है जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होगा, जिस बल्लेबाज को यशस्वी ने मुंह चिढ़ाया उसने ऐसा बदला लिया कि रोहित भी दो पलों के लिए सन्न रह गए, जिसके बारे में आगे आर्टिकल में बताते है लेकिन उससे पहले आपको बता दें एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया का पहली पारी में बुरा हाल हो चुका है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की फिर से कीवियों वाली कहानी दिखी. टीम का टॉप ऑर्डर स्कोर बोर्ड में 100 रन जुड़ने से पहले ही ढह गया. हालत इसलिए खराब हो गई क्योंकि टीम इंडिया ने राहुल, विराट, गिल और रोहित के विकेट सिर्फ 18 रन पर गंवा दिए. जिसमें टीम के टॉप के बल्लेबाजों के पाव उखाड़ फेंकने में ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों की बड़ी भूमिका रही. मिचेल स्टार्क के साथ 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने मिलकर खलबली मचा दी. दोनों ने कमाल की गेंदबाजी कर रोहित के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है, इतना ही नहीं बोलैंड ने पहले गिल को आउट किया फिर कप्तान रोहित का शिकार किया. टेस्ट में ये तीसरी बार है जब बोलैंड ने गिल को आउट किया है. इस दौरान बोलैंड की खेली 28 गेंदों में गिल ने बस 10 रन बनाए हैं. उन्होंने रोहित को 3 रन के निजी स्कोर पर LBW किया.
मिचेल स्टार्क ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
हालांकि इस मैच में केएल राहुल और गिल ने टीम इंडिया को आगे बढ़ाने में मदद की लेकिन वो भी ज्यादा देर नहीं टिक सके, क्योंकि किस्मत ही मेहरबान नहीं दिखी, बता दें केए एल राहुल को दो बार जीवनदान मिला लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके और न तो शतक बना पाए और न ही अर्दशतक ठोक सके, गिल के साथ मिलकर महज 69 रन की पार्टनरशिप कर टीम इंडिया को जायसवाल के झटके से भी उबारने का काम किया और 37 रन बनाकर चलता बने, आपको बता दें राहुल और गिल की साझेदारी के टूटने के बाद भारत के अगले 4 विकेट सिर्फ 18 रन के अंदर गिर गए. जिसने फैंस को बड़ा झटका दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो भारत के टॉप के गिरे 5 विकेटों में 3 मिचेल स्टार्क ने लिए. उन्होंने जायसवाल के अलावा विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट लिया. इन 3 विकेटों के साथ स्टार्क ने एक उपलब्धि भी हासिल की. वो टेस्ट में पहली पारी में 100 या उससे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे गेंदबाज बन गए. इसके साथ ही यशस्वी की स्टार्क ने बोलती बंद कर दी.
कपिल देव को छोड़ा स्टार्क ने पीछे
दरअसल स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को मैच की पहली ही गेंद पर आउट कर ऑस्टेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने बदला पूरा किया. यशस्वी ने पर्थ में हुए पहले मुकाबले में स्टार्क को स्लो बॉल के लिए स्लेज किया था, जिसका करारा जवाब इस पेसर ने एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर दिया. स्टार्क की ये गेंद लहराती हुई आई, जिसपर भारतीय ओपनर का बल्ला तक नहीं लगा और निराश होकर यशस्वी को पवेलियन लौटना पड़ा. स्टार्क ने ऐसा करके दिग्गज कपिल देव और रिचर्ड हेडली जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने तीसरी बार मैच की पहली गेंद पर विकेट लिया.