टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की धमाकेदार पारी ने सबका दिल जीत लिया है, ईशान ने न सिर्फ 77 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना डाला है.
साल 2024 ईशान किशन के लिए मुश्किलों भरा रहा. पहले उनको टीम इंडिया से ड्राप कर दिया गया. उसके बाद मुंबई इंडियंस ने भी उनको इसबार रिटेन नहीं किया. जिसके चलते उनको IPL ऑक्शन में आना पड़ा लेकिन हाल ही में ईशान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. हालांकि अच्छी बात यह रही कि सनराईजर्स हैदराबाद ने उनको 11.25 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. IPL 2025 में अगर ईशान ऐसा ही शानदार प्रदर्शन करते नजर आएंगे तो उम्मीद है कि फैंस उनको जल्द ही फिर से इंडिया की जर्सी में टीम इंडिया के लिए खेलते नजर आए.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चमके ईशान
अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलकर 27 गेंदों पहले ही मैच को खत्म कर दिया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 93 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. जिसके बाद ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्कों और 5 चौंको की मदद से 23 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेलकर मैच को 4.3 ओवर में ही खत्म कर दिया और झारखंड को शानदार जीत दिलाई. जिसके बाद ईशान को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया है.
काव्या मारन को होगा अपने फैसले पर गर्व
IPL 2025 में ईशान किशन हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे.हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने ईशान किशन को अबकी बार 11.25 करोड़ रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. हालांकि साल 2024 ईशान के लिए काफी उतार चढ़ाव भरा रहा ईशा न को बीते एक साल से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है.मुबंई ने भी ईशान को अबकी बार रिटेन नहीं किया और न ही ऑक्शन में उनके ऊपर बोली लगाई थी.
अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे ईशान
IPL 2025 में विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ जब तूफानी बल्लेबाज ईशान किशन बैटिंग करते नजर आएंगे तो नजारा देखने बनेगा. ये दोनों बल्लेबाज दोनाली बंदूक की तरह बैंटिग करेंगे.बॉलरों के लिए कहर बरपाते नजर आएंगे. हैदराबाद की मालिक काव्या मारन ने टीवी में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने ईशान को ओपनिंग कराने के लिए ही अपनी टीम में शामिल किया है.देखा जाए तो हैदराबाद के पास क्लासन जैसे भयंकर बल्लेबाज भी मौजूद है.जो कि अकेले मैच खत्म करने की क्षमता रखते है.
ईशान ने ली होगी राहत की सांस
काफी लंबे समय से परेशान चल रहे ईशान ने इस तूफानी पारी के बाद राहत की सांस ली होगी.हालांकि यह पारी अगर IPL ऑक्शन से पहले आ जाती तो शायद ईशान कई और टीमों का ध्यान अपनी ओर खींचते उम्मीद है कि ईशान ऑक्शन में और मंहगे बिकते दिखाई देते.हैदराबाद के साथ कई और टीमें उनको अपने बेड़े में शामिल करने के लिए ऑक्शन में लड़ाई करती नजर आती.
2022 में मुबंई के हुए थे ईशान
IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था.जिससे तुलना करें तो इस बार इस विकेटकीपर बल्लेबाज को 26 % कम कीमत मिली है.झारखंड के इस खिलाड़ी ने साल 2016 से IPL में अपने करियर की शुरूआत की थी.जिसके बाद उन्होंने IPL 2020 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था..IPL 2020 में ईशान ने पूरे टूर्नामेंट में 516 रन बनाए थे.